Jharkhand Latest News: झारखंड की राजधानी रांची से नौ महीने के बच्चे का अपहरण कर उसे बेचने का मामला सामने आया है. मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब तक तीन महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. 12 मई को रांची रेलवे स्टेशन से एक महिला सहित तीन लोगों पहले ही गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों ने 9 महीने के बच्चे को उसके माता-पिता के पास से चुरा लिया था. इसके बाद बच्चे को 13 मई को ओडिशा के पुरी में 58,500 रुपये में बेच दिया था.


रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कुमार सिन्हा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पुरी से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है. इसके साथ ही अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदीप लोहरा अपनी पत्नी, बच्चे और एक दोस्त के साथ त्रिपुरा के अगरतला से लौटे थे, जहां वे मजदूर के रूप में काम करते थे. वे 11 मई को शाम 4.30 बजे रांची रेलवे स्टेशन पहुंचे. चूंकि वे लातेहार जिले के घागर के निवासी हैं और उन्हें गंतव्य तक पहुंचने के लिए कोई साधन नहीं मिला, इसलिए उन्होंने वहीं रुकने का फैसला किया.


स्टेशन से आरोपी चुरा ले गए थे बच्चा
बयान में कहा गया है कि वे उस रात रेलवे स्टेशन पर सोए थे. अगले दिन, दो पुरुष और एक महिला आए और उनसे दोस्ती की. इसके बाद तीनों ने छोटे बच्चे का अपहरण कर लिया और भाग गए. फिर उन्होंने बच्चे को ओडिशा के पुरी में एक महिला को बेच दिया. बच्चे के अपहरण को लेकर उसके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत मिलने के बाद रांची पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया और मामले को सुलझाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.


यह भी पढ़ें: झारखंड में 3 सीटों पर चुनाव के लिए थम गया प्रचार का शोर, 54 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला