Jharkhand Doctors Strike: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर की रेप के बाद निर्ममता से हत्या कर दी गई. इस घटना को लेकर पूरे देश में विरोध शुरू हो गया है. झारखंड की राजधानी रांची में भी डॉक्टरों के जरिये कड़ा विरोध देखने को मिल रहा है.
झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में डॉक्टर हड़ताल पर है. इससे यहां पर मेडिकल सेवाएं ठप पड़ गई हैं. प्रदर्शन में शामिल डॉक्टर सरकार से दो दो हाथ करने को तैयार दिखाई हैं. डॉक्टरों ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की.
ममता बनर्जी के खिलाफ लगे जमकर नारे
विरोध कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि जिस प्रकार आज देश की बेटी और महिला डॉक्टर दरिंदो की शिकार हो गई है, कोई और बेटी ऐसी स्थिति से न गुजरे इसलिए अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो. जिससे दूसरों गुनहगारों के लिए नजीर बने.
इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में डॉक्टर रिम्स के परिसर में इकट्ठा हुए और पुरजोर तरीके से इस घटना पर अपना विरोध जताया. डॉक्टरों ने इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी देने की मांग की है.
प्रदर्शन में शामिल डॉक्टर इस खौफनाक मामले में पश्चिम बंगाल की सरकार की कार्रवाई से नाखुश दिखे. उन्होंने प्रदर्शन के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी और उनसे इस्तीफे मांग की. प्रदर्शनकारी डॉक्टरों का कहना है कि ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है.
महिला डॉक्टरों ने खड़े किए सवाल
रिम्स में कार्यरत महिला डॉक्टरों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रांची के सभी डॉक्टर विरोध प्रकट करने के लिए रिम्स पहुंचे हैं. महिला डॉक्टरों ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि महिला डॉक्टर दिन रात लोगों की सहायता में लगी रहती हैं, लेकिन उन्हें क्या मिलता है?
विरोध में शामिल महिला डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह की घटना से मन विचलित है. उन्होंने सरकार से ऐसे दरिंदों को तुरंत फांसी देने की मांग की है.
'पूरे देश में डॉक्टरों की सुरक्षा राम भरोसे'
डॉक्टरों का समर्थन कर रहे झारखंड कर्मचारी संघ ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हम डॉक्टर को भगवान का रुप मानते हैं. डॉक्टर असमर्थ और बीमार लोगों की सहायता करते हैं."
उन्होंने कहा कि आज डॉक्टर ही सुरक्षित नहीं है और उनकी सुरक्षा राम भरोसे है. कर्मचारी संघ ने सरकार से मांग की है कि इस मामले में जल्द से जल्द स्पेशल ट्रायल कर अपराधियों को फांसी की सुनाई जाए.
ये भी पढ़ें: Haryana: विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद दुष्यंत चौटाला की पार्टी को तीन झटका! तीन विधायकों ने छोड़ा साथ