रांची में गुरुवार (28 नवंबर) को हेमंत सोरेन चौथी बार सीएम पद की शपथ लेंगे. ऐसे में शपथ ग्रहण समारोह के चलते यातायात की भीड़ और जाम से बचने के लिए शहर के स्कूल कल, 28 नवंबर को बंद रहेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि रांची में 28 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजित किया जा रहा है. इसमें राज्य के लगभग एक लाख से ज्यादा मेहमानों के आने की संभावना है. सभी मेहमान अपने निजी वाहन या बस से आएंगे जिससे शहर में जाम की स्थिति पैदा होने की संभावना है.
'छात्र-घंटों जाम में फंस सकते हैं'
आदेश में कहा गया कि ऐसी स्थित में स्कूल संचालित होने की वजह से स्कूल बस से आने वाले छात्र घंटों जाम में फंस सकते हैं. जो छात्रों के लिए उचित नहीं होगा. आदेश में दावा किया गया कि कई अभिभावक कल स्कूल बंद रखने की अपील कर रहे हैं. ऐसे में कल स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे ताक छात्र-छात्राओं को जाम की स्थिति से बचाया जा सके.
मोरहाबादी मैदान में होगा भव्य कार्यक्रम
बता दें कि रांची के मोरहाबादी मैदान में एक भव्य समारोह में झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन शपथ लेंगे. इस समारोह में ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रमुख सदस्यों सहित कई प्रमुख नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की उम्मीद है.
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शाम चार बजे दिलाएंगे शपथ
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शाम चार बजे सोरेन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. हाल के विधानसभा चुनाव में, सोरेन के झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीट हासिल करके जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 24 सीट मिलीं.