Ranchi Violence Politics: BJP का बड़ा आरोप, कहा आगाह करने के बावजूद तैयार नहीं थी झारखंड सरकार
Jamshedpur News: रांची में हुए उपद्रव को लेकर बीजेपी नेता रघुवर दास (Raghubar Das) ने आरोप लगाया है कि, केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से आगाह करने के बावजूद झारखंड सरकार पूरी तरह तैयार नहीं थी.
Ranchi Violence Raghubar Das Attack on Jharkhand Government: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में हुए उपद्रव को लेकर सियासती पारा चढ़ा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से कहा गया है कि, कमजोर नेतृत्व के कारण ही रांची में हिंसा हुई, जिसमें 2 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. बीजेपी ने राज्य के हित में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के इस्तीफे की मांग की है. बीजेपी नेता रघुवर दास (Raghubar Das) ने आरोप लगाया कि पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर की गई टिप्पणियों के खिलाफ हुए प्रदर्शन के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) की तरफ से आगाह करने के बावजूद झारखंड सरकार पूरी तरह तैयार नहीं थी.
पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में विफल रही
गौरतलब है कि, निलंबित बीजेपी नेता नुपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित विवादित टिप्पणियां की थीं. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दावा किया कि राज्य सरकार की तैयारी के अभाव का फायदा उठाकर बदमाशों ने शुक्रवार को रांची में घंटों तक बहुसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थलों पर हंगामा किया और हमला किया. उन्होंने कहा कि पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में विफल रही. हिंसा के पीछे प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है, उन्होंने इस संबंध में जांच की मांग भी की है.
रांची हिंसा पर चढ़ा सियासी पारा
रांची में हुई घटना को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. बाबूलाल मरांडी (Babulal marandi) ने ट्वीट कर कहा है कि, ''रांची में हुए हिंसा के बाद वैसे भी सरकार के प्रिय विधायक उपद्रवियों के परिजनों को 50 लाख मुआवजे की सिफारिश कर चुके हैं. कहीं इनके तुष्टिकरण की राजनीति में झारखंड आतंकियों का चारागाह न बन जाए! हेमंत सोरेन जी ऐसी क्षुद्र राजनीति छोड़कर साढ़े तीन करोड़ झारखंडियों की चिंता करिए.''
ये भी पढ़ें: