Jharkhand News: बकरी चोरी के शक में भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, क्या बोली पुलिस?
Ranchi Murder Case: मृतक की पहचान अख्तर अंसारी के रूप में हुई है. रविवार की सुबह अख्तर अंसारी का शव टाटीसिलवे थाना क्षेत्र से बरामद हुआ था. शनिवार की रात से अंसारी की खोजबीन की जा रही थी.
![Jharkhand News: बकरी चोरी के शक में भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, क्या बोली पुलिस? Ranchi Youth lynched by mob on suspicion of goat theft police denied communal angle Jharkhand News: बकरी चोरी के शक में भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, क्या बोली पुलिस?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/09/75fe7481682135a8194b3d14444cdea11720535397503211_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Mob Lynching Case: झारखंड में फिर से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. शनिवार की रात रांची में भीड़ का क्रूर चेहरा दिखा. बकरी चोरी के शक में 30 वर्षीय युवक की बुरी तरह पिटाई दी गयी. पिटाई से युवक की मौत होने का दावा किया जा रहा है. मृतक की पहचान अख्तर अंसारी के रूप में हुई है. घटना टाटीसिलवे थाना क्षेत्र की है. स्थानीय लोगों ने बकरी चोरी का आरोप लगाकर अख्तर अंसारी पर लाठी से हमला कर दिया.
हमले में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने अंसारी को मृत घोषित कर दिया. मृतक के भतीजे इरशाद ने बताया कि चाचा पर हमले की जानकारी फोन से मिली थी. सूचना मिलने के बाद नामकुम पुलिस से संपर्क किया गया. पुलिस ने परिजनों को टाटीसिलवे थाने का मामला बताया. परिवार ने रात भर अंसारी की तलाश की. काफी तलाश के बावजूद उसका पता नहीं चल सका.
बकरी चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या
अगली सुबह अंसारी का शव टाटीसिल्वे से बरामद हुआ. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद अंसारी का शव परिजनों को सौंप दिया गया. रविवार की शाम परिजनों ने अंसारी को सुपुर्दे खाक कर दिया. दूसरी तरफ पुलिस ने सांप्रदायिक एंगल से इंकार किया है. परिजनों की शिकायत पर टाटीसिलवे थाने में चार अज्ञात और अंसारी को कब्जे में लेने की सूचना देने वाले फोनधारक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस का कहना है कि साक्ष्य मिलने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि इससे पहले भी झारखंड में भीड़ का विभत्स चेहरा सामने आ चुका है. तबरेज अंसारी लिंचिंग केस ने देश को झकझोर कर रख दिया था. एक बार फिर भीड़ की पिटाई से अख्तर अंसारी की मौत ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं.
BJP ने घुसपैठ पर सोरेन सरकार को घेरा तो JMM ने ले लिया केंद्रीय मंत्री का नाम, क्या है मामला?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)