Happy Republic Day 2023: देशभर में गुरुवार को 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. गणतंत्र दिवस के इस खास मौके पर झारखंड के पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा. झारखंड में पुलिस के विभिन्न रैंक के 22 कर्मियों को प्रेसिडेंट मेडल देने की घोषणा की गई है. केंद्र ने 25 जनवरी को वीरता और सराहनीय सेवा के लिए इन मेडल्स के अवार्डियों के नाम जारी कर दिए हैं. इसके मुताबिक नौ अधिकारियों को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री (पीएमजी), एक अधिकारी को पुलिस मेडल फॉर डिस्टिंग्विस सर्विस यानि विशिष्ट सेवा के लिए पीपीएम (प्रेसिडेंट पुलिस मेडल) और 12 अधिकारियों को पुलिस मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस यानी सराहनीय सेवा के लिए चुना गया है.


जानें चुने गए पुलिसकर्मियों के नाम


प्रेसिडेंट पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री के लिए चुने गए पुलिसकर्मियों में एएसआई अरुण कुमार सिंह, एएसपी विपुल पांडेय, डीएसपी रामेंद्र कुमार, एसआई बृज कुमार, एसआई जॉन मुर्मू, एसआई सत्येंद्र कुमार सिंह, हवलदार अरविंद मिंज, कांस्टेबल नवनीत नवल और एसआई अर्जुन सिंह शामिल हैं.


डीएसपी नवीन लकड़ा को पुलिस मेडल फॉर डिस्टिंग्विस सर्विस मेडल दिया जाएगा. इसके अलावा इंस्पेक्टर शंकर कामती, राजीव कमल, एसआई तुफैल खान, गुरुदेव, अरशद खान, एएसआई बसंत कुमार पासवान, सिंहराज तमांग, एसआई रंजीत कुमार, हवलदार अमित कुमार, प्रभा केरकेट्टा, संजय कुमार गोराई और बच्चन सिंह को पुलिस मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस के लिए चुना गया है.


बता दें कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वीरता पुरस्कारों का एलान किया गया है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रपति ने 74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों के कर्मियों और अन्य को 412 वीरता पुरस्कारों और अन्य रक्षा अलंकरणों को मंजूरी दी है. इनमें चार मरणोपरांत सहित छह कीर्ति चक्र शामिल हैं, दो मरणोपरांत सहित 15 शौर्य चक्र शामिल हैं.  


इसे भी पढ़ें:


Jharkhand News: एक महीने से गायब महिला की नग्न लाश पेड़ से लटकी मिली, परिजनों का आरोप- 'डायन कहकर...'