RIMS Recruitment 2023: सीनियर रेजिडेंट के 91 पदों के इस डेट पर होगा इंटरव्यू, जानिए कैसे करें रजिस्ट्रशन
रिम्स रांची सीनियर रेजिडेंट के पदों पर नियुक्ति के लिए तीन दिनों तक इंटरव्यू आयोजित करेगा. इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन इंटरव्यू से पहले सुबह 9 से 11 बजे के बीच किया जाएगा.
![RIMS Recruitment 2023: सीनियर रेजिडेंट के 91 पदों के इस डेट पर होगा इंटरव्यू, जानिए कैसे करें रजिस्ट्रशन RIMS Ranchi Senior Resident Doctor Recruitment 2023 Interview Date and Registration Process RIMS Recruitment 2023: सीनियर रेजिडेंट के 91 पदों के इस डेट पर होगा इंटरव्यू, जानिए कैसे करें रजिस्ट्रशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/15/21a1fe73d03239493860f1bfbd3d6ebc1671096382590208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RIMS Ranchi Senior Resident Recruitment: राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रांची (RIMS Ranchi) ने सीनियर रेजिडेंट (Senior Resident) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया है. सीनियर रेजिडेंट के 91 पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग विभागों के इंटरव्यू 17 से 19 जनवरी 2023 के बीच आयोजित किये जायेंगे. इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया संबंधित विभाग में इंटरव्यू के दिन साढ़े नौ से 11 बजे के बीच होगा.
विभागवार नियुक्ति और इंटरव्यू डेट
रिम्स रांची में सीनियर रेजिडेंट के मेडिसिन, कॉर्डियोलॉजी, स्किन और ऑर्थो विभाग में नियुक्ति के लिए इंटरव्यू 17 जनवरी को होगा. वहीं न्यूरो सर्जरी, आंख, इएनटी के पदों के लिए इंटरव्यू जनवरी को होगा. जबकि रेडियोलाजी, पीएमआर और गायनेकोलॉजी सहित दूसरे पदों के लिए इंटरव्यू 19 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. इन पदों पर नियुक्ति कांट्रैक्ट के बेसिस पर तीन साल के लिए होगा.
शैक्षणिक योग्यता
सीनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस, एमडी, एमएस या डीएम की डिग्री होनी चाहिए. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार रिम्स की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.rimsranchi.ac.in/ पर विजिट कर सकते हैं.
आयु सीमा
रिम्स रांची में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के इच्छुक उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी. आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार के आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी.
चयन प्रक्रिया और वेतनमान
इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता और अनुभव को भी आधार बनाया जाएगा. सीनियर रेजिडेंट के पदों पर चयनित उम्मीदवार को पे मैट्रिक्स लेवल 11 के अनुरुप हर महीने वेतन मिलेगा. सीनियर रेजिडेंट के 91 पदों में से 23 एसटी वर्ग, एससी के लिए 12 सीटें आरक्षित की गई है, वहीं बैकवर्ड क्लास 1 के लिए 11, बैकवर्ड क्लास 2 के लिए 6 और ईडब्ल्यूएस के लिए 1 सीट आरक्षित की गई है.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)