Flood Like Situation in Jharkhand: झारखंड (Jharkhand) के कई जिलों में हो रही बारिश (Rain) के चलते से कई नदियां (Rivers) उफान पर हैं. इसे लेकर प्रशासन ने नदियों के आसपास की आबादी को अलर्ट किया है. रामगढ़ (Ramgarh) जिला अंतर्गत रजरप्पा में मां छिन्नमस्तिका मंदिर (Chinnamastika Temple) क्षेत्र के भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ जाने से नदी के किनारे बांस-बल्ली से बनाई गई 2 दर्जन से ज्यादा दुकानें जलमग्न हो गई हैं. इससे दुकानदारों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है. भैरवी नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि पानी छिलका पुल से ऊपर बह रहा है. हालांकि, मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा सामान्य रूप से चल रही है. मंदिर न्यास समिति की तरफ से बार-बार श्रद्धालुओं को तेज बहाव के कारण नदी के किनारे नहीं जाने की सलाह दी जा रही है. हालात को देखते हुए नदी के किनारे वालंटियर भी तैनात किए गए हैं.
नदियों का बढ़ा जलस्तर
इधर कोल्हान प्रमंडल में स्वर्णरेखा और खरकई, कोयल, संजय, कारो, रोरो समेत सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. ओडिशा के रायरंगपुर में खरकई नदी पर बने ब्यांगबिल डैम में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. इसे देखते हुए 12 अगस्त को डैम का एक फाटक खोला गया था. इसकी सूचना सरायकेला और जमशेदपुर प्रशासन को पहले ही दे दी गई थी. खरकई और स्वर्णरेखा के तटीय इलाकों में रहने वालों को निर्देश दिया गया है कि वो परिवार सहित ऊंचे स्थानों पर चले जाएं.
उफान पर है दुआरसिनी नदी
घाटशिला प्रखंड से होकर बहने वाली दुआरसिनी नदी भी उफान पर है. शुक्रवार दोपहर तक दुआरसिनी पुल पर 2 फीट ऊपर तक बरसात का पानी बह रहा था. पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन बाधित है. बारिश के कारण कई गांवों का संपर्क कट गया है. चक्रधरपुर में टोकलो रोड के किनारे कई घरों में नहर का पानी घुस गया. रांची, रामगढ़, खूंटी, चाईबासा, जमशेदपुर, हजारीबाग, कोडरमा, लोहरदगा सहित कई जिलों में लगातार बारिश से निचले इलाकों में बसे सैकड़ों घरों में पानी लोगों के लिए मुसीबत बन गया है.
ये भी पढ़ें: