Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सभी छोटे-बड़े राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवार उतारने शुरू कर दिए हैं. इसी क्रम में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने भी 6 प्रत्याशियों का ऐलान किया है. बीते मंगलवार की देर रात एक लिस्ट जारी करते हुए राजद ने 6 कैंडिडेट्स के नाम सार्वजनिक किए हैं.
राजद ने देवघर से सुरेश पासवान को टिकट दिया है. वहीं, गोड्डा से संजय प्रसाद यादव, कोडरमा से सुभाष यादव, विश्रामपुर से नरेश प्रसाद सिंह और हुसैनबाद से संजय कुमार सिंह यादव को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
इसके अलावा, चतरा सीट से रश्मी प्रकाश को टिकट दिया गया है. यह वही सीट है जो एनडीए गठबंधन के तहत चिराग पासवान की पार्टी (लोजपा रामविलास) को मिली है. इस सीट से चिराग पासवान ने जनार्दन पासवान को उम्मीदवार बनाया है.
झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीख
जानकारी के लिए बता दें कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण में 38 सीटों पर वोटिंग 13 नवंबर को होगी. इसके बाद 20 नवंबर को 43 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा. चुनाव के फाइनल नतीजे 23 नवंबर को मतगणना के बाद सामने आएंगे.
सीट बंटवारे के ऐलान से पहले तेजस्वी ने क्या कहा?
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे के ऐलान से पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातची की थी. इस दौरान उन्होंने कहा, ''सीट बंटवारे के लिए बातचीत पूरी हो चुकी है. 'इंडिया' गठबंधन के सभी दल धर्मनिरपेक्षता, शांति और सद्भाव में विश्वास करते हैं. हम सभी चाहते हैं कि झारखंड आगे बढ़े और यहां के लोगों का और विकास हो.
यह भी पढ़ें: JMM ने 35 सीटों पर जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, कल्पना सोरेन, बसंत सोरेन को भी टिकट