Lalu Yadav Rabri Devi In Deoghar: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) अपनी पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) के साथ सोमवार की सुबह झारखंड (Jharkhand) के बैद्यनाथ धाम पहुंचे और पूजा-अर्चना की. बता दें कि, लालू यादव कल ही देवघर (Deoghar) पहुंच गए थे. कल लालू यादव सर्किट हाउस में ठहरे थे. इधर, लालू प्रसाद यादव के देवघर पहुंचने को लेकर झारखंड के RJD कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है. लालू प्रसाद यादव RJD कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे. 


बाबा भोलेनाथ के दर्शन के बाद शाम में वे सर्किट हाउस में नेताओं से मुलाकात करेंगे. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ये यात्रा विशेष मानी जा रही है. इससे पहले 4 सितंबर को लालू यादव ने राबड़ी देवी के साथ सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया था. 6 सितंबर को जन्माष्टमी पर वो बड़े बेटे तेज प्रताप के साथ बांके बिहारी मंदिर भी गए थे. यहां नंदी के कान में उन्होंने अपनी मन्नत भी बोली थी.






कार्यकर्ताओं ने की खास तैयारियां 


आपको बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद किडनी ट्रांसप्लांट के बाद जब से बिहार वापस लौटे हैं लगातार राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. पार्टी की बैठक में शामिल भी हो रहे हैं. लालू प्रसाद यादव के देवघर दौरे से उनके समर्थकों और आरजेडी नेताओं में काफी उत्साह है. इसको लेकर कार्यकर्ताओं खास ने तैयारियां भी की हैं. आज नेताओं से मुलाकात में लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी और रणनीति भी तैयार की जाएगी. 




यह भी पढ़ें: Dumri Bypoll Result 2023: डुमरी उपचुनाव में मुस्लिमों की पसंद बनी I.N.D.I.A, आंकड़ों से समझें पूरा गणित, AIMIM को झटका