झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने दावा किया कि आरजेडी नेता अवधेश सिंह यादव पीएम नरेंद्र मोदी को गोली मारने की बात कर रहा है. उन्होंने इस वीडियो पर चुनाव आयोग और झारखंड पुलिस के डीजीपी से संज्ञान लेने और कार्रवाई की मांग की है. एबीपी लाइव इस कथित वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर कहा, "देखिए इंडी गठबंधन की बैठक का एजेंडा. चार दिन पहले झारखंड के कोडरमा में हुई इंडी गठबंधन की बैठक में आरेजडी के नेता अवधेश सिंह यादव मोदी जी की खोपड़ी में गोली मारने की बात कर रहे हैं. अपनी हार को करीब आते देख ठगबंधन की सभी पार्टियां और उनके नेता अपनी मानसिक संतुलन खो बैठे है. इंडी गठबंधन चाहे जो षड्यंत्र रच ले, मोदी जी के साथ उनका 140 करोड़ का परिवार खड़ा है. चुनाव आयोग, झारखंड पुलिस के डीजीपी इसका संज्ञान लें. आदरणीय प्रधानमंत्री जी को गोली मारने की बात करने वाले इस अपराधी को तुरंत गिरफ़्तार कर जेल की हवा खिलायें."
बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल साह देव ने कहा, "इंडी गठबंधन का असली चेहरा, अब ये हत्या की बात कर रहे हैं. प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश कर रहे हैं. कोडरमा में जिस तरीके से इंडी गठबंधन की बैठक में वहां के प्रमुख नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री की खोपड़ी में गोली मार देनी चाहिए, ये शर्मसार करने वाला बयान है. अगर आपको चुनाव में हार दिख रही है तो क्या आप इस तरीके से प्रधानमंत्री की हत्या की बात करेंगे. जनता को प्रेरित करेंगे कि उनकी हत्या करे. सबसे शर्मनाक बात ये है कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है."
इस बयान से पार्टी का कोई लेना देना नहीं- आरजेडी
वहीं, झारखंड आरजेडी की उपाध्यक्ष अनीता यादव ने कहा कि हमारी पार्टी का इस बयान से कोई लेना देना नहीं है. अगर किसी नेता ने इस तरह का बयान दिया है तो यह उनके निजी बयान है. हो सकता है कि हमारे गृह मंत्री जिस तरह की बयानबाजी करते हैं उनसे ही प्रेरित होकर उसे नेता ने भी बयान बाजी कर दी हो. मगर इस तरह की बयानबाजी से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है.
RJD नेता ने पीएम मोदी पर की विवादित टिप्पणी, बाबूलाल मरांडी बोले- तुरंत गिरफ्तार हो