Jharkhand Accident: झारखंड में दो अलग-अलग सड़क हादसों से मचा हड़कंप, पांच की मौत 10 घायल
Jharkhand Road Accident: पहली घटना में एना इस्लामपुर जा रहे ऑटो पर 10 लोग सवार थे, जिसे पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मारा. इस घटना में अस्पताल ले जाने के दौरान तीन लोगों ने दम तोड़ दिया.
![Jharkhand Accident: झारखंड में दो अलग-अलग सड़क हादसों से मचा हड़कंप, पांच की मौत 10 घायल Road accident in Dhanbad and ranchi Khalari five killed and 10 injured Jharkhand Accident: झारखंड में दो अलग-अलग सड़क हादसों से मचा हड़कंप, पांच की मौत 10 घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/22/0e5d10a9ef6a13503ee1cb08016286491679497310178449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: झारखंड में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं इस हादसे में दस लोग घायल हो गए. पहली घटना धनबाद की है, जहां कोलकाता-नई दिल्ली एनएच पर बुधवार दोपहर एक ऑटो और पिकअप वैन के बीच आमने-सामने टक्टर हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी. इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में लोहारबरवा मोड़ के पास हुआ. सभी घायलों को इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) में दाखिल कराया गया.
पिकअप वैन ने ऑटो को मारी टक्कर
बताया गया कि धनबाद जिले के राजगंज लेदाटांड़ से झरिया के एना इस्लामपुर जा रहे ऑटो पर 10 लोग सवार थे. लोहारबरवा मोड़ के समीप रांग साइड से आ रहे 407 पिकअप वैन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला और बेहतर इलाज के लिए धनबाद स्थित मेडिकल कॉलेज भेजा. इस दौरान रास्ते में ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं. इनके नाम यूसुफ कुरैशी, मोहम्मद वहाब और सजिदी बताये गए हैं. सभी लोग झरिया के एना इस्लामपुर के रहने वाले थे.
स्थानीय लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से लंबे समय से सड़क निर्माण कराया जा रहा है. इस वजह से कई जगहों पर एक ही लेन में दोनों ओर से आनेवाली गाड़ियां चलती हैं. इस वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. वहीं दूसरी घटना रांची जिले के खलारी की है, जहां एक बोलेरो के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट जाने से उसपर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. मृतक का नाम विनोद कुमार और अगस्त मुंडा है.
ये भी पढ़ें: Giridih News: पुलिस के बूट से कुचलकर चार दिन के नवजात की हुई मौत? CM सोरेन ने दिए जांच के आदेश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)