Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. महिलाओं के साथ गैंग रेप का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. अपराधियों के खौफ का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि अब रांची पुलिस के अधिकारी भी खुद को सुरक्षित नहीं मानते. इस बात को ध्यान में रखते हुए मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने हेमंत सोरेन सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है. बता दें कि कानून व्यवस्था के मामले में अपनी अलग पहचान रखने वाला झारखंड अब अपराधियों की सक्रियता के कारण काफी बदनाम होता जा रहा है. झारखंड में अपराधियों द्वारा सड़कों पर तबातोड़ फायरिंग देखने को मिल रही है. रांची की महिलाएं तो अब दिन में भी खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी हैं. 


पिछले 24 घंटो के दौरान जहां रांची में 3 और बोकारो में 1 नाबालिक के साथ गैंग रेप की घटना सामने आई है. एक दिन पहले छापेमारी के लिए पहुंची पुलिस टीम में शामिल अधिकारियों और अन्य सदस्यों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटनाएं भी सामने आई थी. फायरिंग की इस घटना में एटीएस के डीएसपी नीरज और एक थानेदार बुरी तरह जख्मी हुए थे. 


जंगलों में फिर सक्रिय दिखने लगे अपराधी


झारखंड की इन घटनाओं पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शहदेव ने हेमंत सोरेन सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि झारखंड में जल, जंगल और जमीन की लूट तो थी ही, अब अपराधियों का मनोबल भी काफी बढ़ गया है. जहां एक और जंगलों में नक्सली फिर से सक्रिय दिखने लगे हैं, वही शहरों में अपराधियों ने तांडव मचा रखा है. अब आम लोगों की बात तो दूर पुलिस के सीनियर अधिकारी भी सुरक्षित नहीं हैं. जहां पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करती है, वहां नाबालिक लड़कियों के साथ गैंग रेप को अंजाम दे दिया जाता है. 


शासन-प्रशासन का अपराधियों पर नहीं रहा इकबाल


बीजेपी नेता ने कहा कि अगर हेमंत सोरेन के पूरे कार्यकाल की बात करे तो पचपन सौ लड़कियों के साथ रेप की घटनाएं घट चुकी हैं. उन्होंने कहा कि अपराधियों के मन से कानून का डर खत्म हो गया है, क्योंकि हेमंत सरकार खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है. उन्होंने मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो जल्द भाजपा सड़कों पर उतरेगी.


अपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी के लिए प्रशासन जिम्मेदार


झारखंड मुक्ति मोर्चा की सांसद महुआ मांझी ने अपराधियों के मनोबल बढ़ने की बात मानते हुए कहा कि यह प्रशासन की लचर रवैये को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि सरकार को अगर कानून व्यवस्था सही करनी है तो प्रसासन को मजबूत करना पड़ेगा. अगर अमन शाहू का जेल से ही सारा अपराध करवा रहा है. इस पर नियंत्रण करना जेल प्रशासन की जिम्मेदारी है. 


बीजेपी का आरोप निराधार


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कुछ दिनों से अपराध का ग्राफ बढ़ा है. दूसरी ओर पुलिस अपराधी से लोहा ले रही है. अगर कुछ जिलों में अपराधियों की गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है और पुलिस अधीक्षक कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं तो इस पर भी मुख्यमंत्री और हमारी सरकार फैसला जल्द लेगी. बीजेपी के सवालों पर कहा कि आज उसके के पास कोई काम नहीं है, इसलिए इस तरह जा बयानबाजी कर रही है.


यह भी पढ़ें: Jharkhand News: एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड के DSP पर गोली चलाने वाले शूटर को रामगढ़ में दबोचा, गैंगस्टर अमन साहू से है कनेक्शन