Sahibganj: झारखंड के साहिबगंज में गंगा में स्नान के दौरान दो किशोर डूबे, एक की मौत दूसरे की तलाश जारी
Sahibganj News: पुरानी साहिबगंज ओझा टोली गंगा घाट पर स्नान करने गए दो किशोर गंगा नदी में डूब गए. मछुआरे ने एक को बाहर निकाला जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है. दूसरे की तलाश जारी है.
Jharkhand News: झारखंड के साहिबगंज जिला मुख्यालय के पुरानी साहिबगंज ओझा टोली गंगा घाट पर स्नान करने गए दो किशोर गंगा में डूब गए. जिसमें शिवम नामक एक को स्थानीय मछुआरों की मदद से निकाल लिया गया है. जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सकरुगढ़, पुराना एसपी कोठी निवासी कन्हाई पंडित का पुत्र सत्यम कुमार (16) और पाकुड़ निवासी टेक नारायण पंडित का पुत्र शिवम कुमार (17) घर से गंगा जल लाने की बात कह कर निकले थे.
गहरे पानी में चले जाने से दोनों डूबे
दोनों अपनी बाइक जेएच 16 एफ 4440 से ओझा टोली घाट पहुंचे और नहाने लगे. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से दोनों डूब गए. उसी घाट पर स्नान कर रहे एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक स्नान के दौरान एक किशोर दूसरे किशोर के तैरने का वीडियो बना रहा था. इसी दौरान अचानक दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए. हो हल्ला मचाने पर वहां लोगों की भीड़ जुट गई. परिजनों ने बताया कि सत्यम शिशु विद्या मंदिर में दसवीं का छात्र था. जबकि शिवम राजस्थान के कोटा में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था. बताया कि दोनों बालक रिश्ते में ममेरे-फुफेरे भाई हैं. सत्यम के पिता रेलवे ड्राइवर हैं.
सत्यम उनका एक मात्र पुत्र है और एक पुत्री भी है. इन दिनों शिवम पुराना एसपी कोठी निवासी अपने नाना तपेश पंडित के घर आया हुआ था. गुरुवार को शिवम अपने ममेरे भाई के साथ गंगा से जल लाने गया था. घाट पर पहुंच दोनों स्नान करने लगे. तभी नहाने का वीडियो बनाने के दौरान हादसा हो गया.
मौके पर पहुंचे अधिकारी
उधर घटना की सूचना मिलते ही सदर सीओ अब्दुस समद और नगर थाना इंस्पेक्टर धर्मपाल कुमार दलबल के साथ ओझा टोली गंगा घाट पहुंचे. सूचना है कि सीओ ने तुरंत मछुआरों को दोनों युवकों की तलाश में लगा दिया है. खबर लिखे जाने तक शिवम नामक एक किशोर का शव मिला है जबकि दूसरे की तलाश जारी है. इधर प्रभारी एसडीओ मिथिलेश झा, एनडीसी संजय कुमार ने ओझा टोली घाट में बचाव कार्य का जायजा लिया. एसडीओ ने बताया कि बचाव कार्य में मछुवारों को लगाया गया है. एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम को भी बुलाया गया है. उन्होंने घटना पर दुख प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें-
West Singhbhum: पुलिस के हत्थे चढ़ा माओवादी संगठन का सेक्शन कमांडर मूर्गी बोदरा, बरामद हुआ ये सामान