Sahibganj Crime News: झारखंड के साहिबगंज जिले में एक बार फिर शर्मशार करने की खबर आई है. एक पहाड़िया आदिवासी युवती के साथ आठ युवकों ने सामूहिक रेप कर हवस का का शिकार बनाया है. पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक पुलिस गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है.


परिवार के साथ शादी में गई थी युवती


साहिबगंज जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के बांस पहाड़ गांव में अपने मौसी की शादी में आई आदिवासी युवती के साथ आठ युवकों ने गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. राजमहल एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मंगलवार को पीड़िता और उसके परिजनों ने थाना पहुंचकर पुलिस को आवेदन देकर घटना की जानकारी दी थी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सोमवार को पीड़ित लड़की अपनी मौसी की शादी में पूरे परिवार के साथ बांस पहाड़ गांव गई थी.


Jharkhand News: पंचायत चुनाव के दौरान पलामू में मतदान केन्द्र के निकट मिली दो शक्तिशाली बारूदी सुरंगें, एजेंसियां हुईं अलर्ट


युवती को मारने का किया प्रयास


सोमवार को दोपहर में युवती शादी घर से बाहर निकली. इसी दौरान एक लड़के ने उसे बहला-फुसलाकर गांव से कुछ दूर ले गया. इसके बाद वहां और सात लड़के आ गए, जहां उसके साथ आठ लड़कों ने मिलकर गैंग रेप किया. इस दौरान युवती की तबियत बिगड़ने पर आरोपियों ने युवती को पत्थर से कुचलकर जान मारने का प्रयास किया. इस दौरान किसी के आने की आहट पर पीड़िता को छोड़ सभी भाग खड़े हुए. इस दौरान पीड़िता की तबियत बिगड़ गई. किसी तरह पीड़िता लड़खड़ाते हुए घर पहुंची और अपने परिवार को आपबीती बताई.


ये लोग चढ़े पुलिस के हत्थे


परिवार वालों ने निजी डॉक्टर से उसका इलाज कराकर पुलिस को इसकी लिखित जानकारी दी. जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार टुडू ने युवती को इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेजा. इसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापामारी की गई. पुलिस ने बोगा पहाड़ निवासी सुरजा पहाड़िया और राजू मालतो को गिरफ्तार कर लिया.


दोनों की निशादेही पर उक्त गांव से ही जसुवा पहाड़िया, सुकडा पहाड़िया, सुनिल मालतो और मंगला मालतो को गिरफ्तार कर लिया. वहीं बोरियो थाना अंतर्गत कुशतांड़ निवासी रोबिन मलतो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.


आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी


मौके पर इंस्पेक्टर राजीव रंजन, तालझारी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार टुडू, तीनपहाड थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, एसआई उमेश कुमार महतो सहित अन्य मौजूद थे. एसडीपीओ अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है जिसे जल्द पकड़ लिया जायेगा.


ये भी पढ़ें-


IAS Pooja Singhal Case: 14 दिनों की ED रिमांड के बाद 8 जून तक जेल भेजी गईं IAS पूजा सिंघल, 11 मई हुई थी गिरफ्तारी