Sahibganj Fire in Railway Warehouse: झारखंड के साहिबगंज स्थित रेलवे गोदाम में भीषण आग लग गई. इस घटना में रेल विभाग के करोड़ों रुपये का सामान जलने की बात सामने आ रही है. आग लगने के बाद शहर में धुंए का गुबार देखा जा सकता है. लोगों ने आग से बचाने के लिये गोदाम में खड़ी एक रेलवे के कई डिब्बों को हाथ से ही धक्का देकर हटा रहे है. आग कैसे लगी अभी तक कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना स्थल पर दमकल की गाड़ियां पहुंचकर आग को बुझाने मे जुटी हुई है. 


इधर आग लगने से साहिबगंज में अफरातफरी का माहौल बन गया. गोदाम से सटे हुए मकान और दुकान वाले लोग काफ़ी चिंतित हो उठे है. जानकारी के मुताबिक साहिबगंज रेलवे स्टेशन के महज 50 मीटर की दूरी पर रेलवे कंस्ट्रक्शन गोदाम में रखें केबुल वायर पाईप में लगभग 11 बजे आग लग गई.


साहिबगंज में रेलवे गोदाम में लगी भीषण आग


रेलवे विभाग और आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी है. रेलवे के कंस्ट्रक्शन गोदाम में रखें वायर में आग लगने से रेलवे और आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आग से उठे चिंगारी से लोगों में दहशत का माहौल बन गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आग लगने से रेलवे के लगभग करोड़ों रुपया का समान जलकर खाक होने का अनुमान लगाया जा रहा है. आग इतना भयावह था कि दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी थी. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू नहीं पाया गया. 


आग की घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल


वहीं, इलेक्ट्रिक तार पर भी आग का प्रभाव पड़ा है. माल गोदाम की ओर जाने वाली मालगाड़ी ट्रेन भी प्रभावित होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. जहां आग लगी थी, वहीं डैमेज कोच को आनन फानन में लोगों की मदद से हटाया गया. आसपास के क्वार्टर में रहने वाले लोगों में भी भय की स्थिति बन गई. क्वार्टर के लोग बाहर निकाल कर इधर उधर भागने लगे और क्वार्टर से सिलेंडर को हटाने लगें. 


क्वार्टर में लगे पानी टंकी को भी खोल दिया गया था ताकि क्वार्टर तक आग ना पहुंच सके. आग की घटना की जानकारी को लेकर मालदा रेल मंडल के डीआरएम विकास चौबे से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन फोन नहीं उठाया गया 


क्या कहते हैं रेलवे क्वार्टर में रहने वाले लोग?


वहीं, रेलवे क्वार्टर में रह रही महिला प्रिया कुमारी ने बताया कि आग लगने की खबर सुनते ही क्वार्टर से बाहर आए तो देखा की चिंगारी के साथ वायर हाउस से धुआं निकल रहा था. आधा घंटे के बाद आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची. उन्होंने कहा कि आग कैसे लगी है, यह सब हम लोगों को भी मालूम नहीं है. 


वहीं, रेलवे क्वार्टर में रह रही प्रमिला देवी ने बताया कि आग इतना भयावह था कि हम लोग भी आनन-फानन में क्वार्टर छोड़कर भागने लगे. जब आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ी पहुंची तब हम लोग दूर से ही देख रहे थे. घर में रखे सिलेंडर को भी तुरंत हटा दिया.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Water Crisis: झारखंड में गिरते जल स्तर को लेकर HC ने जताई चिंता, गंभीर कदम उठाने के दिए निर्देश