Sahibganj Flood News: झारखण्ड (Jharkhand) के साहिबगंज जिले (Sahibganj) के गुमानी नदी (Gumani River) में जलस्तर में वृद्धि होने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. इलाके के दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस जाने से लोगों भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. घर -द्वार, मकान- दुकान, खेत खलिहान जलमग्न हो गए हैं. साहिबगंज के कई इलाकों मे तेज बारिस होने से कई घरों के भी गिरने की खबर है. 


लगातार हो रही तेज बारिश से साहिबगंज की गुमानी नदी उफान पर है. गुमानी नदी में जल स्तर बढ़ने से बरहरवा प्रखंड के दर्जनो इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. दुकान मकान के अलावा खेत खलिहानों में भी बाढ़ का पानी भर गया है. बाढ़ से खेत में खड़ी कई एकड़ फसल बर्बाद हो गई है. घरों में पानी घुसने से लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ का पानी बरहरवा प्रखंड के दरियापुर, पुरुलिया डांगा, नक्शी माल, चांदपुर, जमालपुर, अंधार कोठा, कांकजोल, बिंदुपाड़ा, आबरा टोला, अब्दुल्लाहपुर, जूही बोना सहित दर्जनों गांव में प्रवेश कर गया.


बाढ़ से कई गांवों से टूटा संपर्क
बताया जाता है कि बुधवार (4 अक्टूबर) की रात को अचानक आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. घरों में सोए लोग अचानक पानी से घिर गए, लोगों को घरों से जरुरी सामान निकालने का भी मौका नहीं मिला. कई गांवों से संपर्क टूट गया है. ये पहली बार नहीं है, जब यहां के गांवों में अचानक बाढ़ का पानी घुस गया. दरअसल, हर साल तेज बारिश होने पर गुमानी नदी के किनारे बसे गांव पानी में डूब जाते हैं. जिससे लोगों को भारी नुकसान होता है. 


लोगों ने जिला प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
बुधावार (4 अक्टूबर) को आई अचानक बाढ़ के बाद ग्रामीण जान हथेली पर लेकर सुरक्षित जगह की तलाश में जा रहे हैं. बाढ़ से पीड़ित ग्रामीण ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है, साथ ही इन क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाने की भी अपील कर रहे हैं. हर साल गुमानी नदी में आने वाली बाढ़ से आस पास के गांव में पानी घुस जाता है, जिससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. इस बाढ़ से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाने से लोगों में काफी नाराजगी है.


ये भी पढ़ें: Jharkhand News: सरायकेला में रोडसाइड रोमियो और मनचलों पर नकेल कसेगी पुलिस, महिला शक्ति पेट्रोलिंग की हुई शुरुआत