Varanasi Girl Absconded: ये इश्क नहीं आसां, एक आग का दरिया है बस प्यार में डूब जाना है. भले हे देश में मजहबी रंग को लेकर हिन्दू-मुस्लिम हो रहा हो लेकिन कहते हैं कि प्यार अंधा होता है. बस एक बार किसी से हो जाए तो उसके सामने दुनिया का हर धर्म फीका पड़ जाता है. ऐसा ही एक मामला झारखंड के साहिबगंज में देखने को मिला है. जहां साहिबगंज न्यायलय पहुंची लड़की के सामने पिता, उसका भाई और उसके अन्य परिजन बार-बार परिवार की दुहाई देकर गिड़गिड़ाता रहे, लेकिन लड़की ने किसी की भी एक न सुनी.


लड़की बार-बार यही कहती रही कि प्यार किया है, कोई गुनाह नहीं, साथ जिएंगे, साथ मरेंगे. लड़की ने कहा कि उसने विजय से प्यार किया है, उसके साथ शादी की है और उसी के साथ जिंदगी भी गुजारेगी. वहीं लड़के पिता और भाई लड़की को अपने साथ वापस चलने की मिन्नतें करते रहे लेकिन बेटी अपने प्रेमी के प्यार के आगे टूटी नहीं. इस दौरान वहां तमाशबीनों की भीड़ लगी रही. 


मोबाइल लोकेशन के आधार पर मिली सूचना


उत्तर प्रदेश के बनारस कोतवाली नाकी घाट, थाना जैतपुरा निवासी मो. फारुख की इकलौती बेटी सिमरन बीते 10 फरवरी को घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी, उसके बाद वह लापता हो गई. सिमरन बनारस स्थित किसी कॉलेज में पार्ट थर्ड की छात्रा है. काफी खोजबीन के बाद जब सिमरन का कोई पता नहीं चला तो उसके परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत जैतपुरा थाना में की. तकनीकी आधार और मोबाइल लोकेशन के आधार पर छानबीन की गई तो पता लगा कि सिमरन झारखंड के साहिबगंज में हाट परिसर निवासी राम किशन दास के पुत्र विजय कुमार दास नामक एक युवक के साथ है. इसके बाद इसकी सूचना इलाके के जीरवा बाड़ी ओपी पुलिस को दी गई. वहीं यूपी पुलिस एसआई जितेंद्र कुमार मौर्या की अगुवाई में सोमवार की सुबह साहिबगंज पहुंची.


कोर्ट के सामने दिया बयान


टीम के साथ एक महिला पुलिसकर्मी के अलावा सिमरन के परिजन भी शामिल थे. इधर यूपी पुलिस सोमवार की सुबह साहिबगंज हाट परिसर के समीप छापेमारी की और विजय कुमार दास और सिमरन को हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज कराने के लिए उन्हें साहिबगंज न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया. न्यायालय में बयान दर्ज कराते हुए सिमरन ने कहा कि वे बालिग हैं और अपनी मर्जी से यहां आई है. उसने विजय से प्यार किया है, उनसे शादी कर ली है और उसी के साथ रहना चाहती है. न्यायालय के समक्ष बयान कलम बात कराने के बाद दोनों प्रेमी युगल को आगे की कार्रवाई के लिए जिरवा बाड़ी यूपी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.


पुलिस सूत्रों के मुताबिक इधर न्यायालय ने लड़की को बनारस सीजेएम कोर्ट मे पुटप करने का आदेश जारी किया है. पुलिस लड़की को बनारस ले जाएगी जबकि प्रेमी लड़के को छोड़ दिया जाएगा.


फेसबुक के जरिए हुआ प्यार


साहिबगंज हाट परिसर निवासी 25 वर्षीय विजय कुमार दास को फेसबुक के जरिए बनारस की 22 वर्षीय सिमरन से प्यार हुआ था. दोनों के अनुसार पिछले 3-4 साल से लगातार वो दोनों मोबाइल से एक-दूसरे के संपर्क में थे. सिमरन तीन भाई-बहनों में एकलौती बहन है. उसके पिता मोहम्मद फारुख बनारस में गाड़ी चलाने का काम करते हैं. विजय कुमार दास का पिता राम किशन दास साहिबगंज में वाहनों की मरम्मती करने का काम कार्य करते हैं, जिसमें विजय सहयोग करता रहा है. सिमरन के परिजनों का कहना था कि उसकी बेटी अभी नाबालिग है और उसे बहला-फुसलाकर विजय यहां ले भागा है. उनका कहना है कि विजय पहले भी कई बार बनारस जा चुका है और चोरी-छिपे उसकी बेटी से भी मिलते रहा था.


विजय ने किया बनारस आने से मना


कुछ माह पूर्व परिजनों को बेटी के अफेयर की जानकारी मिली थी जिसके बाद उसने बेटी को इस संबंध में डांट फटकार भी लगाई थी. उन्होंने बताया कि उसकी बेटी सिमरन कॉलेज में पार्ट थर्ड की छात्रा है. लॉकडाउन के समय ऑनलाइन पढ़ाई के लिए उसने बेटी को मोबाइल दिया था. इधर बेटी सिमरन के घर से एकाएक लापता हो जाने से उसकी मां का हाल बेहाल है. वे पिछले तीन-चार दिनों से कोमा में है. वहीं दूसरी ओर विजय ने थाना में बताया कि वे मोबाइल के जरिए सिमरन से लगातार संपर्क में था. लेकिन वह कभी भी बनारस नहीं गया था.


पहली बार वह 10 जनवरी को बनारस गया था और सिमरन को ट्रेन से लेकर साहिबगंज वापस आया था. यह मामला दो समुदाय से जुड़े होने कारण पहले न्यायालय परिसर में फिर बाद में जीरवा बाडी ओपी परिसर में काफी देर गहमागहमी का माहौल रहा.



ये भी पढ़ें: Jharkhand Suicide: रांची में बीजेपी विधायक के बेटे ने की खुदकुशी, दिल्ली में कर रहा था प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी