(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand News: साहिबगंज पहुंचे सांसद विजय हंसदा, पथराव मामले में जानकारी लेने के बाद दिया ये आश्वासन
Rajmahal MP Vijay Hansda: सांसद विजय हंसदा ने कहा कि हिंसा निंदनीय है. घटना में शामिल लोगों का समाज में कोई स्थान नहीं है. कारवाई की जा रही है. दोनों समुदायों के लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Sahibganj Communal Tension : झारखंड के साहिबगंज (Sahibganj) जिले में बीते एक अप्रैल की रात मां दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान हुए पथराव मामले में नगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों समुदायों से करीब तीन दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले को लेकर शनिवार को राजमहल (Rajmahal) के सांसद विजय हांसदा (Vijay Hansda) दोनों समुदाय के लोगों से उनकी समस्या जानने साहिबगंज पहुंचे.
दोनों पक्षों से सांसद ने की बात
बता दें कि सांसद विजय हांसदा ने साहिबगंज पहुंचते ही पहले दहला मुहल्ले के पटनिया टोला पहुंचकर वहां के लोगों से पथराव मामले की जानकारी हासिल की. मामले में गिरफ्तार हुए आरोपियों के परिजनों से मिलकर वस्तुस्थिति जानते हुए हर संभव मदद का आश्वाशन दिया. बाद में सांसद विजय हांसदा ने कुली पाड़ा मुहल्ले में स्थित उर्दू कन्या मध्य विद्यालय में मुस्लिम समुदाय के लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं जानीं और निर्दोष लोगों पर करवाई नहीं का आश्वाशन दिया. बाद में सांसद ने नगर थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार और एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा से मामले की पूरी जानकारी ली.
सांसद ने क्या कहा जानिए
मीडिया से बात करते हुए सांसद ने कहा कि हिंसा समाज के लिए काफी निंदनीय है. इस तरह के घटना में शामिल लोगों का समाज में कोई स्थान नहीं है. पुलिस प्रशासन द्वारा कारवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि कारवाई में दोनों समुदायों के कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों समुदाय से कुछ लोगों का कहना है कि निर्दोष लोगों पर भी करवाई हुई है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन से कहा गया है कि निर्दोष लोगों कर कारवाई न हो, इसका ध्यान रखा जाए.
सांसद ने की यह अपील
इस दौरान सांसद ने दोनों समुदायों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए झड़प में शामिल दोषियों को सामने लाने का कार्य करें, ताकि निर्देश लोगों पर कारवाई न हो. उन्होंने कहा कि समाज में शांति व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए हम सबको आगे आने की जरूरत है. बता दें कि एक सप्ताह से लगातार पुलिस प्रशासन के जवान शहर के सभी चौक चौराहों पर तैनात रहे, ताकि कोई भी विवाद उत्पन्न न हो और शहर में शांति व्यवस्था कायम रहे.
यह भी पढ़ें : Jharkhand News: नक्सलियों का कहर, रामगढ़-बोकारो और लोहरदगा में एक दर्जन वाहन फूंके