Sahibganj News: नेशनल संथाल लिबरेशन आर्मी के दो सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बरामद किए ये सामान
National Santhal Liberation Army: साहिबगंज जिले के बोरियो थाना पुलिस ने नेशनल संथाल लिबरेशन आर्मी के सरगना रोहित मुर्मू और संजू बास्की को 3 देसी राइफल व 1 देसी कट्टा के साथ गिपफ्तार कर लिया.
Jharkhand News: झारखण्ड के साहिबगंज जिले के बोरियो थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नेशनल संथाल लिबरेशन आर्मी के सरगना रोहित मुर्मू और बोरियो थाना के पीपर टोला,अप्रोल निवासी संजू बास्की को 3 देसी राइफल व 1 देसी कट्टा के साथ गिपफ्तार कर लिया गया. बाकी 5-6 लोग पहाड़ व जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए.
बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में था
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पीपर टोला, अप्रोल गांव स्थित जंगल में नेशनल संथाल लिबरेशन आर्मी के सरगना फुलभंगा, बरहेट गांव के निवासी रोहित मुर्मू अपने साथियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है. सूचना के आधार पर बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ पान व बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार ने संयुक्त रूप से सशस्त्र बल के साथ मिलकर बोरियो थाना अंतर्गत पीपर टोला, अप्रैल गांव के जंगल में छापेमारी की.
ये है पकड़े गए अपराधियों का अपराधिक इतिहास
इस दौरान पुलिस ने रोहित मुर्मू और बोरियो थाना के पीपर टोला, अप्रोल निवासी संजू बास्की को 3 देसी राइफल व 1 देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस घटना में शामिल 5-6 लोग पहाड़ व जंगल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए. डीएसपी जग नारायण तिवारी के मुताबिक पकड़ा गया रोहित मुर्मू अभी हाल ही में जेल से छूटा था. पकड़े गए अपराधियों का अपराधिक इतिहास लंबा रहा है. उस पर मिर्जाचौकी थाना कांड संख्या 14/20, नगर थाना कांड संख्या 109/14, बोरियो थाना कांड संख्या 62/15, बोरियो थाना कांड संख्या 77/15, गोड्डा के ठाकुरगंगटी थाना कांड संख्या 9/20 और बोरियो थाना कांड संख्या 176/20 में मामला दर्ज है.
ये भी पढ़ेंः
Jharkhand: सुनवाई के दौरान बिल्डर से फोन पर बात करने वाले जज को किया गया बर्खास्त, जानें पूरा मामला
Jharkhand: मलेरिया की रोकथाम के लिए सरकार ने कसी कमर, मंत्री ने लोगों से की सावधान रहने की अपील