Jharkhand: शादीशुदा महिला को प्रेमजाल में फंसाया, हत्या के बाद शव को जलाया, एक साल बाद मामले का हुआ खुलासा
Sahibganj News: आरोपी ने सुशीला को अपने प्रेमजाल में फंसाकर अपने पास बुलाया. जब सुशीला को भनक लगी की वह उसे बेचने जा रहा है तो उसने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी, इसलिए उसने सुशीला को मार डाला.
Jharkhand Crime: रेबिका हत्याकांड का मामला अभी शांत हुआ भी नहीं था कि झारखंड (Jharkhand) में पेट्रोल डालकर एक और महिला की हत्या कर दी गयी. इस बार मामला साहिबगंज (Sahibganj) के बरहेट थाना क्षेत्र का के संजौली गांव (Sanjauli Village) का है. यह गांव मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. संजौली में एक 26 साल की सुशीला हांसदा की पहले हत्या की गई और फिर साक्ष्य छिपाने के लिए दुमका जिले के शिकारिपाड़ा थाना इलाके में उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया.
12 जनवरी 2022 का है मामला
मामला पिछले साल 12 जनवरी 2022 का बताया जा रहा है जहां देवघर के पालोजोरी थाना क्षेत्र के माथाडंगाल निवासी अरबाज आलम ने अपनी पत्नी और अन्य साथियों संग मिलकर सुशीला हांसदा की हत्या कर दी थी और साक्ष्य छुपाने के लिए उसकी लाश को शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के भुगतानडीह जंगल में जाकर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी.
मानव तस्कर है अरबाज, अब तक कई लड़कियों को बेचा
बताया जा रहा है कि अरबाज मानव तस्कर है, वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर अब तक दर्जनों लड़कियों को फंसा चुका है और उन्हें बेच चुका है. इसी क्रम में उसने एक शादीशुदा महिला और एक बच्चे की मां सुशीला को सोशल मीडिया के जरिए प्रेमजाल में फंसाया और फिर उसे शादी का झांसा दिया. इसी बीच उसने सुशीला को बेचने का सौदा कर लिया, लेकिन इस बात की भनक सुशीला को लग गयी और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद अरबाज ने अपने साथी के साथ मिलकर सुशीला के सिर पर किसी लोहे की रॉड से प्रहार कर दिया, जब सुशीला तड़पने लगी तो दोनों ने उसकी गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में अरबाज आलम, उसकी पत्नी मिसलता टूडू उर्फ रेहिना, साथी साहिल अंसारी व सुंदरा फलान गांव की 26 वर्षीय प्रियंका मुर्मू को दुमका से शनिवार को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने दो अन्य लड़कियों को किया बरामद
पुलिस ने बताया कि दरअसल, सुशीला हांसदा 11 जनवरी 2022 को अरबाज के कहने पर अपने घर से दुमका आई थी और दुमका के रास्ते शिकारीपाड़ा पहुंच गई. जब वह घर नहीं पहुंची तो उसके भाई ने सोचा कि वह कहीं काम पर लग गई होगी, लेकिन जब कई माह बीत जाने पर भी वह घर नहीं लौटी तो 5 अगस्त 2022 को बरहेट थाने में भाई ने बहन की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने सुशीला की खोजबीन शुरू की.
सुशीला को खोजते बरेली पहुंची पुलिस, दो लड़कियां बरामद
सुशीला को खोजते हुए पुलिस बरेली पहुंच गई जहां पुलिस ने दो अन्य लड़कियों को बरामद किया. जानकारी में सामने आया कि इन लड़कियों को अरबाज ने ही बरेली में बेचा था. हालांकि अरबाज ने सुशीला के बारे में कुछ भी जानकारी होने से मना कर दिया. इसी बीच दुमका जिले की शिकारीपाड़ा थाने की पुलिस ने 13 जनवरी 2022 को सुशीला का जला हुआ शव बरामद किया. उस वक्त शव की पहचान नहीं हो पाई थी. इधर बरहेट थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू की. जब कड़ाई से पुलिस ने अरबाज से पूछताछ की तो उसने सुशीला की हत्या की बात कबूल कर ली. उसने इस हत्या में शामिल अपने साथियों के भी नाम बताए.
पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार
बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार और एसडीपीओ प्रदीव उरांव के मुताबिक आरोपी प्रियंका मुर्मू व साहिल अंसारी ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए अरबाज ने सुशीला को प्रेमजाल में फंसाया था और फिर 11 जनवरी को उसे शिकारीपाड़ा बुलाया. उस समय अरबाज शिकारीपाड़ा में रहता था. उन्होंने कहा कि अरबाज की पत्नी मिसलत के अलावा वे दोनों भी वहां थे. 12 जनवरी की रात अरबाज ने किसी से फोन पर बात की. वह सुशीला को 50 हजार में बेचने की बात कर रहा था. दूसरे कमरे में मौजूद सुशीला ने उसकी बातें सुन लीं. इसके बाद सुशीला गुस्से में आ गई और उसने पुलिस में इसकी शिकायत करने का फैसला किया. इसके बाद सभी ने मिलकर सुशीला को रास्ते से हटाने का फैसला किया और लोहे की रॉड से उसके सिर पर हमला कर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और बिर बाइक से उसके शव को भुगतानडीह जंगल ले गए और पेट्रोल डालकर उसके शव को जला दिया. पुलिस अब गुमसुदगी के मामले को हत्या में बदलकर आरोपियों को सजा दिलाने में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: Jharkhand: लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई से झारखंड राजद में भारी आक्रोश, लगाए ये आरोप