Sanjay Singh ED Raid: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को छापा मारा. दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर ईडी ने सुबह 7 बजे छापा मारा. माना जा रहा है कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने यह एक्शन लिया है. अब इस पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है.


भारतीय जनता पार्टी के रांची के प्रवक्ता प्रतुल साहदेव ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मामले में कानून अपना काम कर रहा है. ये तो आम आदमी की बात करते थे और लूट में लगे थे .


AAP हेडक्वार्टर पर बीजेपी का प्रदर्शन आज, CM से इस्तीफा तो मनीष सिसोदिया को पार्टी से निकालने की करेंगे मांग


इसके अलावा संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि  संजय सिंह देर रात घर आये. मैंने इन लोगों को चाय-पानी भी आफर किया. हमने कहा आज एक ही दिन में आप अपनी जांच पूरा कर लीजिये. विभाग अपना काम कर रहा है, हम उनका सहयोग करेंगे.


संजय सिंह के पिता ने कहा कि विभाग का अपना काम है और वो कर रहा है. हम लोगों को सहयोग करना चाहिए. आपसे मैं पूछ रहा हूं कि मणिपुर पर कार्रवाई नहीं होगी. और संजय सिंह को सस्पेंड कर दिया जाएगा तो ये बदले की कार्रवाई है. 


बदले की कार्रवाई हो रही है- दिनेश सिंह
उन्होंने कहा कि मेरे बेटे के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. हम इंतजार करेंगे. ईडी के पास सूचनाएं होंगी.  उसके आधार पर वो अपना एक्शन ले रहे हैं.


इससे पहले संजय सिंह के करीबियों के यहां भी छापेमारी की गई थी. कथित आबकारी नीति की चार्जशीट में संजय सिंह का नाम भी शामिल है. वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की आबकारी नीति में घोटाले को लेकर ही गिरफ्तारी हुई थी.