Jharkhand News: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) के दिल्ली (Delhi) स्थित आवास पर बुधवार को ईडी ने छापेमारी की. दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Liquor Policy) से जुड़े धन शोधन मामले के संबंध में छापे के लिए ईडी के राज्यसभा सांसद के आवास पर पहुंचने के बाद से ही तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में अब झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ नेता मनोज पांडेय (Manoj Paney) की भी संजय सिंह के आवास पर ईडी की रेड को लेकर बयान आया है.


मनोज पांडेय ने संजय सिंह के समर्थन में खड़े दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि ईडी का प्रयोग करके मोदी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है. हमने संजय सिंह को देखा है, वह निर्भीक होकर सरकार की आलोचना करते हैं, इसलिए उनको परेशान किया जा रहा है. हमारी पार्टी और पूरा विपक्ष संजय सिंह के साथ है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को पत्रकारों के यहां छापा पड़ता है और बुधवार को विपक्ष के नेता के यहां, यह दिखाता है कि मोदी सरकार लोकतंत्र को समाप्त करना चाहती है.


झारखंड बीजेपी की भी आई प्रतिक्रिया


वहीं संजय सिंह पर ईडी कार्रवाई को लेकर बीजेपी झारखंड की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी रांची के प्रवक्ता प्रतुल साहदेव का कहा है कि कानून अपना काम कर रहा है. ये तो आम आदमी की बात करते थे और लूट में लगे थे. दूसरी तरफ संजय सिंह के घर पर ईडी की कार्रवाई को लेकर आप की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. आप प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि संजय सिंह मोदी और अडानी का मुद्दा उठाते रहे, जिस वजह से ये छापेमारी की गई है. आप प्रवक्ता ने पीएम मोदी पर तानाशाही चलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लेकिन फिर भी हम मुद्दे उठाते रहेंगे. 


यह भी पढ़ें: Sanjay Singh पर ED का छापा, भारतीय जनता पार्टी बोली- ये तो आम आदमी की बात करते थे...