Success Story of Anjan Kumar: झारखंड के अंजन कुमार ने 'जहां चाह है वहीं राह है' की कहावत को सच कर दिखाया है. ट्रक ड्राइवर का बेटा 100 फीसद स्कॉलरशिप पाने वाला भारत में इकलौता छात्र बन गया है. अंजन कुमार को अमेरिका में पढ़ाई के लिए एक करोड़ 80 लाख रुपये की स्कॉलरशिप मिली है. माता पिता सरायकेला के छोटा गम्हरिया में किराए पर रहते हैं. नेक्स्ट जीनियस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत अंजन कुमार ने आवेदन दिया था. प्रोग्राम की बदौलत अंजन कुमार के उज्जवल भविष्य की राह खुल गई. शत प्रतिशत स्कॉलरशिप की रकम पानेवाले अंजन देश के इकलौते छात्र हैं. हालांकि भारत के कुछ अन्य छात्रों को आंशिक छात्रवृत्ति मिली है. पिता विशेश्वर यादव पेशे से ट्रक डाइवर और मां उर्मिला देवी गृहणी हैं.


100 फीसद स्कॉलरशिप पर अमेरिका पढ़ने जाएगा झारखंड का लाल


अंजन का लक्ष्य अमेरिका से ही आगे की पढ़ाई करने का था. उन्होंने अमेरिका की 10 यूनिवर्सिटियों स्टीवेस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी, मजूरी यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, यूनिवर्सिटी ऑफ इंडियानापोलिस, लोयोला शिकागो, यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिड, मैनहैटेन कॉलेज न्यूयॉर्क में आवेदन किया था. स्कॉलरशिप हासिल करने के लिए अलग से ऑनलाइन आवेदन किया. 22 जनवरी को पहले चरण की ऑनलाइन लिखित परीक्षा हुई. दूसरे चरण में पर्सनल इंटरव्यू क्लियर करने के बाद कॉलेज प्रबंधन की ओर से ग्रुप इंटरव्यू हुआ.


तीन राउंड की परीक्षा सफलतापूर्वक क्लियर करने के बाद अंजन को 1.80 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली. विद्या ज्योति स्कूल, गम्हरिया से अंजन ने 10वीं की परीक्षा 88 प्रतिशत नंबरों के साथ पास किया. अंजन कुमार डीबीएमएस कदमा हाईस्कूल में साइंस के छात्र हैं. अब अमेरिका के जुनियाटा कॉलेज में कंप्यूटर साइंस, बिजनेस स्टडीज और डेटा साइंस की पढ़ाई कर सकेंगे. चार वर्षीय कोर्स में ट्यूशन फीस शून्य होगी. हालांकि, रहने, खाने पीने के पैसे देने होंगे. साधारण जीवन जीने वाले माता पिता ने सफलता का पूरा श्रेय भगवान और बेटे की लगन को दिया है. 


West Bengal: ममता बनर्जी ने भतीजे अभिषेक को दी ये बड़ी जिम्मेदारी, 20 सदस्यीय कार्यसमिति का गठन


गृहमंत्री Amit Shah ने की समीक्षा बैठक, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और घुसपैठ पर हुई चर्चा