Saraikela Cylinder Blast: सरायकेला में घोड़ा बाबा मंदिर के पास गुब्बारे में गैस भरने वाले सिलेंडर में धमाका, मची भगदड़
Ghoda Baba Mandir Cylinder Blast: झारखंड के सरायकेला में घोड़ा बाबा मंदिर के पास गुब्बारे में गैस भरने वाले सिलेंडर में धमाके से एक ऑटो के पुर्जे टूटकर बिखर गए. वहीं ऑटो चालक बुरी तरह से घायल हो गया.
Jharkhand: झारखंड के सरायकेला जिले के गम्हरिया स्थित घोड़ा बाबा मंदिर में आयोजित अखान जात्रा पूजा के दौरान मुख्य मार्ग पर मौजूद गुब्बारे में गैस भरने वाले सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. इससे पास से गुजर रहा ऑटो चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया. घोड़ा बाबा मंदिर परिसर के बाहर मुख्य मार्ग पर लगे मेले में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, जिससे भगदड़ मच गई. इसके बाद मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने मोर्चा संभाला.
धमाका इतना जोरदार था कि मुख्य मार्ग पर गुजरते ऑटो के पुर्जे टूटकर सीट पर बिखर गए. वहीं ऑटो चालक बुरी तरह से घायल होकर लहूलुहान हो गया. स्थानीय लोगों और मेला आयोजन समिति की ओर से घायल को उचित इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया गया है. गम्हरिया प्रखंड परिसर मुख्यालय से थोड़ी ही दूर पर मौजूद मुख्य मार्ग के किनारे घोड़ा बाबा मंदिर परिसर है, जिसे बोड़ाम थान के नाम से भी जाना जाता है. बताया जाता है कि बीते 200 सालों से हर साल मकर संक्रांति के एक दिन के बाद यहां पारंपरिक विधि से अखान जात्रा पूजा की जाती है.
श्रद्धालुओं का लगा हुआ था तांता
मंदिर में भगवान बलराम और भगवान श्री कृष्ण की पूजा काले और श्वेत घोड़े के रूप में होती है. हर साल यहां 50,000 से ज्यादा श्रद्धालु पूजा करते हैं. सुबह 4:00 बजते ही यहां हजारों श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था. सुबह 7:30 बजे के आसपास अचानक एक जोरदार धमाका हुआ. इसके बाद पूरे मुख्य मार्ग और पूजा स्थल में अफरा-तफरी और भगदड़ सी मच गई. हालांकि, ट्रैफिक में तैनात पुलिस ने मोर्चा संभाला. गुब्बारे में भरने वाला गैस सिलेंडर किसी कारण से ब्लास्ट हो गया, जिससे मुख्य मार्ग से गुजरते एक ऑटो के भीतर के पुर्जे टूटकर सीट में बिखर गए और चालक को काफी गंभीर चोट आई.
झारखंड के मंत्री के पहुंचने से पहले हुआ धमाका
फिलहाल पूजा समिति, मेला समिति और स्थानीय लोगों की ओर से चालक को उचित इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया गया है. लेकिन, लगातार सीएनजी ऑटो के आसपास से गुजरने के कारण कोई भी बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है. वहीं बताया गया है कि कार्यक्रम में हर साल पूजा करने के लिए जमशेदपुर के सांसद विद्युत बरन महतो और झारखंड के मंत्री के साथ-साथ सरायकेला क्षेत्र के विधायक चंपई सोरेन पहुंचते हैं. उनके पहुंचने से पहले इस तरह का हादसा स्थानीय प्रशासन के लिए काफी ज्यादा गंभीर माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Hemant Soren: 7 समन के बाद ED को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया जवाब, बोले- 20 जनवरी को CM आवास आकर कर लें पूछताछ