Saraikela News: 26 जनवरी के 1 दिन पहले गम्हरिया पुलिस ने जिले में बड़ी कार्रवाई की है. जहां कुछ दिन पहले सरायकेला पुलिस के हाथों 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली को जेल भेजा गया है. लगातार अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सरायकेला पुलिस तत्पर दिखाई दे रही है. जिसका उदाहरण गम्हरिया थाना ने साबित करके दिखाया है.


गम्हरिया थाने से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर चल रही थी फैक्ट्री


झारखंड के सबसे बड़े औद्योगिक जिले सरायकेला के गम्हरिया थाने से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर एक मिनी शराब फैक्ट्री चल रही थी. जिसकी सूचना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह को सूत्रों से मिली थी. रात के करीब 3:00 बजे मौके पर जब गम्हरिया थाना की गश्ती टीम पहुंची तो उन्होंने पाया कि बहुत ही भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब बनाई जा रही है. जिसे गम्हरिया पुलिस के थाना प्रभारी ने छापामारी कर रंगे हाथ पकड़ा.


मौके से क्या बरामद हुआ


मौके से शराब बनाने के लिए किंग्स गोल्ड की 600 शराब की बोतलें, मैकडॉवेल नंबर वन की 300 शराब की बोतलें, किंगफिशर बियर की 200 शराब की बोतलें, शराब को सील करने वाली मशीन के साथ 15 जार स्पिरिट और दो ड्रम शराब में मिलाए जाने वाले रंग और किंग्स गोल्ड शराब के स्टीकर को बरामद किया गया है.


मुख्य सरगना गिरफ्तार


पुलिस ने मुख्य सरगना सतीश कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जो जमशेदपुर के सोनारी का रहने वाला है. पूरे अभियान में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के अलावे पुलिस अवर निरीक्षक नवीन चंद्र सिंह, रितेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक बशीर खान, मनोज कुमार यादव एवं गम्हरिया थाना सशस्त्र बल शामिल थे.


ये भी पढ़ें-


Jharkhand Covid-19 Update: झारखंड में पिछले 24 घंटे मिले 1269 कोरोना संक्रमित, आठ मरीजों की हुई मौत


Jharkhand में नाबालिग से रेप के मामले में 3 दोषियों को 25 साल कैद की सजा, लगा जुर्माना