Saraikela News: सरायकेला (Saraikela) जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में जंगली हाथी के उत्पात मचाने का मामला प्रकाश में आया है. बुधवार सुबह हाथी गांव तक पहुंच गया. यहां हाथी ने हमले में पटक कर एक व्यक्ति की जान ले ली, जबकि दो लोगों को घायल कर दिया. हाथी के हमले में मृत 55 वर्षीय व्यक्ति की पहचान युधिष्ठिर महतो उर्फ गुड्डू महतो के रूप में हुई है, जो कि पेशे से एक किसान थे.


वहीं दोनों घायलों का इलाज फिलहाल अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 5:30 बजे शौच करने गए एक 55 वर्षीय किसान को हाथी ने कुचल कर मार डाला. मृतक बोड़ामतलिया गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं जंगली हाथी ने लगातार उत्पात मचाते हुए, राजनगर प्रखंड अंतर्गत टांगरानी गांव में खेत से लौट रहे 55 वर्षीय किसान जयपाल सोय पटक कर घायल कर दिया. इसमें किसान के पैर में गंभीर चोट आई है.


हाथी ने युवक को पटका
इसके बाद हाथी घायल किसान को मृत समझकर आगे बढ़ गया. इस घटना के बाद जंगली हाथी ने राजनगर प्रखंड के खीरी- भालूबासा के नजदीक करीबवो 7 बजे 18 वर्षीय युवक सुमित पांडा को भी पटक कर घायल कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को ईलाज के लिए आदित्यपुर के निजी नर्सिंग होम में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना के बाद भी जंगली हाथी आसपास के क्षेत्र में ही काफी देर तक विचरण करते देखा गया.
 
लोगों में दहशत
वहीं हाथी के हमले में घायल और मृत लोगों के परिजनों में मातम छा गया, जबकि सुबह-सुबह हुए इस घटना से ग्रामीण दहशत में दिखे. काफी समय बीतने के बाद वन विभाग और स्थानीय पुलिस को घटना से अवगत कराया गया. इसके बाद से ही वन विभाग जांच में जुटा हुआ है. पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद राजनगर के अंचल अधिकारी डॉ. धनंजय ने बताया कि, जिस गांव में यह घटना हुई है वहां हाथी का आना-जाना कभी पहले नहीं सुना गया है.


वहीं लोगों के द्वारा लगातार उस हाथी के झुंड से बिछड़ने की बात कही जा रही है, जो कि जांच का विषय है. ये क्षेत्र चारों तरफ से अन्य गांवों से घिरा हुआ है. सीमावर्ती क्षेत्र नहीं होने के कारण हाथी के झुंड का यहां आना संभव ही नहीं है. हो सकता है कि गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती गांव से हाथी रास्ता भटक कर इस और आ गया हो. हालांकि पदाधिकारियों से अभी तक किसी ने हाथियों के झुंड के देखेने की पुष्टि नहीं की है.


Ranchi News: सीएम हेमंत के करीबी पंकज मिश्रा की संपत्ति जब्त करेगा ईडी, 1000 करोड़ का माइनिंग स्कैम मामला