BJP को झटका देंगे नीतीश कुमार! सरयू राय बोले- 'सहमति बन गई, जल्द ही...'
Jharkhnd Assembly Election 2024: बीजेएम प्रमुख सरयू राय ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद कहा कि कुछ मुद्दों को अंतिम रूप देने का काम बाकी है. बैठक के नतीजों से मैं संतुष्ट हूं.
Jharkhnd Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 इस साल के अंत तक होना है. इसकी तैयारी में जुटे भारतीय जनतंत्र मोर्चा (बीजेएम) के प्रमुख और बीजेपी के पूर्व नेता सरयू राय ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा है कि वह झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के साथ गठबंधन की संभावना ‘तलाश’ रहे हैं.
सरयू राय ने यह बयान शनिवार शाम को सीएम नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर मुलाकात के बाद दिया. झारखंड के पूर्व मंत्री राय ने पांच साल पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़ दी थी. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुबर दास को हराकर वह एक बड़े नेता के रूप में उभरकर सामने आये थे. ऐसे अगर जेडीयू से उनकी पार्टी का गठबंधन होता है तो यह बीजेपी के लिए बड़ा झटका भी साबित हो सकता है.
'एक साथ चुनाव लड़ने पर बनी सहमति'
उन्होंने पीटीआई से बातचीत में बताया कि आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में हमारी संभावित भूमिका (गठबंधन) के बारे में संक्षिप्त लेकिन सार्थक चर्चा हुई है. झारखंड विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने पर भी आम सहमति बन गई है. जेडीयू नेतृत्व जल्द ही शेष चुनावी औपचारिकताओं पर निर्णय लेगा.’’
उन्होंने कहा, 'कुछ मुद्दे हैं जिन्हें बाद में अंतिम रूप दिए जाने की जरूरत है. मैं, बैठक के नतीजों से काफी संतुष्ट हूं.' उन्होंने कहा कि जल्द ही चीजें अंतिम रूप ले लेंगी.
राय को लेकर नीतीश के मंत्री ने कहीं ये बात
बता दें कि नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी इसी तरह की राय जताते हुए कहा, 'हां, राय ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और दोनों ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनावों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. जब दो नेता मिलते हैं, तो राजनीतिक बातचीत होती है.' हालांकि, उन्होंने बैठक के नतीजों पर अधिक टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा, 'मैं केवल इतना कह सकता हूं कि राय जेडीयू प्रमुख के बहुत अच्छे दोस्त हैं.'
झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान का इंडिया गठबंधन पर बड़ा बयान, 'BJP इनकी...'