Jharkhand Politics: झारखंड के सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र की कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा के बीजेपी में शामिल होने पर झारखंड के विधायक सरयू राय का बयान सामने आया है. उन्होंने गीता कोड़ा के बीजेपी में शामिल होने को बीजेपी के लिए फायदे वाला बताया है.


सरयू राय ने कहा ''लोकसभा का चुनाव है और भारतीय जनता पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है कि हमारी एक सीट भी कहीं से कम हो तो एक नई सीट उन्हें मिल जाए इसलिए उन्होंने माना है कि मधु कोड़ा को हम लाएंगे तो एक सीट जीत जाएंगे.''






सरयू राय ने कहा ''मधु कोड़ा के साथ उनकी पत्नी भी आएंगी. दोनों दंपति आएंगे तो ये राजनीतिक फायदे का गणित है भारतीय जनता पार्टी के संदर्भ में. उन्होंने इसके अनुसार से कदम उठाया है. पहले भी उन्होंने राज्यों में इस तरह लोगों को लिया है ये कोई अपवाद नहीं है और कोड़ा जी का मामला भी लंबे समय से चर्चा में चल रहा था. कोल्हान की राजनीति में बीजेपी को इससे लाभ होगा. इसलिए कि कोल्हान में एक भी विधायक भारतीय जनता पार्टी का नहीं है जबकि कम से कम पांच-छह विधायक हमेशा रहते ही थे उनके तो अब गीता कोड़ा आईं है तो इसे सिंहभूम में बीजेपी को लाभ मिलेगा.


बता दें कि गीता कोड़ा सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर उनके पति और झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा भी मौजूद रहे.


इसे भी पढ़ें: Geeta Kora: झारखंड में कांग्रेस को तगड़ा झटका, गीता कोड़ा बीजेपी में शामिल