Saryu Roy Joins JDU: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास को हराने वाले निर्दलीय विधायक सरयू राय ने जेडीयू की सदस्यता ले ली है. चुनाव से पहले नीतीश कुमार की पार्टी के लिए अच्छी खबर है. सरयू राय जमशेदपुर पूर्वी सीट से विधायक हैं.


जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने सरयू राय को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर झारखंड प्रभारी श्रवण कुमार, मंत्री अशोक चौधरी और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.


कौन हैं सरयू राय?


जमशेदपुर पूर्वी सीट से मौजूदा विधायक ने ये सीट तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को पटखनी देकर जीती थी. 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया था तो वे रघुवर दास के खिलाफ जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय मैदान में उतरे थे. इस सीट से जीत के बाद वो सुर्खियों में बने रहे थे. वो झारखंड सरकार में पहले मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. 


सरयू राय ने साल 2021 में भारतीय जनतंत्र मोर्चा (BJM) नाम से एक पार्टी बनाई थी. सरयू राय की जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अच्छी दोस्ती रही है. ऐसा माना जा रहा है कि वो जेडीयू से तालमाल बैठाने और पार्टी की सदस्यता लेकर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके हैं. 


झारखंड में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में राज्य के तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. वहीं, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू अब अपना विस्तार करते हुए फिर से झारखंड में भाग्य आजमाने की कोशिश में है. यहां जेडीयू विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर पहले ही घोषणा कर चुकी है. सरयू राय के साथ आने से जेडीयू को उम्मीद है कि पार्टी राज्य में मजबूत होगी. 


राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि झारखंड में जेडीयू में 11 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. साल 2019 में पार्टी ने यहां 40 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे लेकिन एक भी उम्मीदवार को जीतने में कामयाबी हासिल नहीं हुई थी.


ये भी पढ़ें:


हर महीने 1000 रुपये लेने हैं तो ये है फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख, झारखंड CMO ने दी जरूरी जानकारी