Saryu Roy Latest News: झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय रविवार को जेडीयू में शामिल हो गए हैं. जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने उन्हें पार्टी में शामिल होने की घोषणा की है. जेडीयू में शामिल होने के बाद सरयू राय ने कहा कि काफी दिनों से जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार उन्हें बुला रहे थे. कह रहे थे कि निर्दलीय क्यों खड़े हो? पार्टी में शामिल हो जाओ और अब उनकी पार्टी में शामिल हो गया हूं.


एक सवाल के जवाब में सरयू राय ने कहा हर पार्टी का एक अनुशासन होता है. जैसा पार्टी आदेश करेगी, वैसा ही हम करेंगे. उन्होंने बताया कि वे शुरू से संघ परिवार से जुड़े रहे हैं. बीजेपी से उनकी कोई दुश्मनी नहीं है, बल्कि बीजेपी में शामिल एक समूह को मुझे से परेशानी थी. मेरे विचार वही है, जो बीजेपी वालों के हैं. उन्होंने बताया कि जेडीयू हमें जहां से टिकट दे, जमशेदपुर, रांची या धनबाद से हम वहीं से चुनाव लड़ेंगे.


कुछ शुभचिंतकों को शंका थी- सरयू राय


पूर्व मंत्री ने यह बात भी मानी कि अकेले निर्दलीय खड़े होने पर उनके कुछ शुभचिंतकों को शंका थी. वह चाहते थे कि वो किसी पार्टी में शामिल हो, जिससे कठिनाई कुछ कम हो जाएगी. अब देखना यह होगा कि जमशेदपुर शहर के किस क्षेत्र से सरयू राय को टिकट दिया जाता है. वहां किस प्रकार का ध्रुवीकरण होगा.


बता दें कि कुछ दिन पहले सरयू राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी, तभी से उनके जेडीयू में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे. सरयू राय के जेडीयू में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिली है पार्टी को अब झारखंड में अपना खोया और गौरव वापस लाने और आधार बढ़ाने में मदद मिलेगी. सरयू राय ने 2019 के चुनाव में सीएम रघुवर दास को उनके घेरलू मैदान में हराया था.


यह भी पढ़ें: Jharkhand: क्रशर प्लांट में मारपीट कर कर्मचारियों से हुई थी लूट, 5 लुटेरे गिरफ्तार