(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Manipur Violence: प्रधानमंत्री के बयान पर फिर आक्रमक हुए सत्यपाल मलिक, बोले- 'मणिपुर में खून से लाल हुई जमीन को...'
Manipur Violence: मणिपुर हिंसा पर संसद में पीएम मोदी के बयान को लेकर पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा कि, 'प्रधानमंत्री जी आप संसद में झूठ बोलकर मणिपुर में खून से लाल हुई जमीन को ढ़क नहीं पाएंगे.'
Manipur Violence: मणिपुर की घटना पर देश से लेकर संसद तक बवाल मचा हुआ है. इस मुद्दे पर संसद में मानसून सत्र के दौरान हंगामा जारी रहा. विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार पर इस मामले को लेकर जमकर हमला बोला. विरोधी दल लगातार मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी (Narendra Modi) के बयान की मांग कर रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी ने संसद में मणिपुर हिंसा पर बयान दिया. जिसके बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पीएम मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा है. पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने कहा कि, 'प्रधानमंत्री जी आप संसद में झूठ बोलकर मणिपुर में खून से लाल हुई जमीन को ढक नहीं पाएंगे.'
PM मोदी ने संसद में क्या कहा?
पीएम मोदी ने संसद में कहा, 'मैं देश के सभी नागरिकों को आश्वस्त करना चाहता हूं. निकट भविष्य में शांति का सूरज जरूर उगेगा. मणिपुर फिर एक बार नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेगा. मणिपुर को लेकर अदालत का एक फैसला आया. इसके पक्ष और विपक्ष में जो भी परिस्थिति बनी उससे हिंसा का दौर शुरू हो गया. इसमें बहुत परिवारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा, महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुआ. ये अपराध अक्षम्य है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार मिलकर प्रयास कर रही है.'
पहले सीएम का मांगा था इस्तीफा
बता दें कि, इससे पहले भी सत्यपाल मलिक ने पीएम मोदी पर हमला बोल चुके हैं. सत्यपाल मलिक ने सवाल उठाया था कि मणिपुर की घटना को दो महीनों से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन वहां के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N. Biren Singh) ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है. उन्होंने कहा था कि, 'यह शर्मनाक है कि न तो सीएम को हटाया गया है और न ही अभी तक कोई कार्रवाई की गई है. यह बहुत ही शर्मिंदगी की बात है और पूरे देश के लिए शर्मिंदगी की बात.' बता दें इस मामले पर संसद माहौल गर्म रहा. विपक्षी सांसद इस मामले पर सदन में पीएम मोदी के बयान की मांग कर रहे थे. जबकि सत्ता पक्ष का आरोप था कि विपक्षी दल इस मुद्दे पर चर्चा से भाग रहे.
ये भी पढ़ें:- अविश्वास प्रस्ताव पर निशिकांत दुबे ने पूछा- राहुल गांधी क्यों नहीं बोले? लगता है आज तैयार होकर नहीं आए