Sawan 2023: सावन के दूसरे सोमवार को बैद्यनाथ धाम में रात से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. दूसरी सोमवारी पर जल चढ़ाने के लिए काफी संख्या में कांवड़िए बाबा धाम पहुंचे हैं. कांवड़ियों के जत्थों से पूरा इलाका केसरियामय हो चुका है. ऐसे में आज बाबा बैजनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सुबह 3:30 बजे बाबा बैजनाथ मंदिर का पट खोला गया, जिसके बाद कांचा जल पूजा हुआ. 


वहीं कांचा जल पूजा के बाद सरदार पंडा के द्वारा सरदारी पूजा करने के बाद सुबह 4:15 बजे आम श्रद्धालुओं के लिए बाबा बैजनाथ मंदिर का पट खोला गया. जलार्पण शुरू होते ही बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर में लगे बाहरी अरघा में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई. भक्त बाबा को जल अर्पण करने को लेकर सुबह 4:15 बजे आतुर दिखे. सावन की सोमवारी और अमावस के साथ सक्रांति होने के वजह से भीड़ काफी ज्यादा है, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तमाम तैयारियां कर रखी है.






कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कांवड़ियों ने चढ़ाया जल 


वहीं श्रावणी मेला के दूसरी सोमवारी को लेकर कांवरियों के सुलभ जलार्पण को लेकर देवघर डीसी सहित तमाम जिलाधिकारियों के द्वारा इलेक्ट्रिक वेहिकाल से कांवरिया रूट लाइन का निरीक्षण किया गया. इस मौके पर देवघर डीसी ने कहा कि दूसरी सोमवारी को अत्यधिक भीड़ बढ़ने की आशंका है. उसको देखते हुए देर रात्रि तक कावरिय रूट लाइनों का जायजा लिया गया, साथ ही सभी कांवड़ियों को कतार बद्ध तरीके से सुलभता पूर्वक जलअर्पण करने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है. बता दें कि, दूसरी सोमवारी पर हरियाली अमावस्या भी है. पंचांग के अनुसार इस दिन एक नहीं बल्कि चार अत्यंत शुभ योग का निर्माण होगा और इन शुभ योगों में पूजा-व्रत करने वाले साधक को भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होगी. लिहाजा काफी संख्या में शिवभक्त बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं.



Jharkhand Weather Update: झारखंड में अगले दो दिनों तक मूसलाधार बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट