Jharkhand School Reopening: झारखंड में कब से खुलेंगे स्कूल? जानें इस सवाल का जवाब
Schools Reopening In Jharkhand: कोरोना वायरस संक्रमण के चलते झारखंड में दो साल से बच्चों की पढ़ाई बाधित है. ऑनलाइन एजुकेशन हो तो रही है तो लेकिन स्कूलों के खुलने का इंतजार जारी है.
Jharkhand Corona Guidelines Update: कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से झारखंड में लगभग दो साल से सभी बच्चों के स्कूल बंद हैं. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई ऑन लाइन ही हो रही है. हालांकि अब झारखंड के तमाम स्कूल खुल सकते हैं इसको लेकर कवायद शुरू हो गई है.
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) ने इस दिशा में पहल की है. इस बाबत 31 जनवरी को एक बैठक होनी है जिसमें स्कूलों को खोलने को लेकर फैसला किया जाएगा. बता दें राज्य में कोरोना के नए मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही है. ऐसे में आसार हैं कि राज्य सरकार कुछ एहतियात बरतने के साथ स्कूल खोलने का फैसला ले सकती है. हालांकि सरकार के प्रस्ताव के बाद आखिरी निर्णय आपदा नियंत्रण विभाग को ही लेना है.
स्कूलों के खुलने पर शिक्षा मंत्री ने दिया था यह बयान
कोरोना के पहले और दूसरे लहर में वयस्कों में संक्रमण का खतरा ज्यादा था लेकिन कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के अधिक संक्रमित होने की आशंका जताई गई थी. कई जगहों से बच्चों में संक्रमण फैलने की खबरे भी आईं. ऐसे में सरकार इस पर जल्दबाजी में कोई फैसला लेने के मूड में नहीं है.
प्रदेश के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बीते दिनों कहा था कि स्कूल बंद हैं. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई रुकने की वजह से बच्चों का भविष्य अधर में ना अटके इसको लेकर शिक्षा विभाग गंभीर है और 31 जनवरी के बाद स्कूल खुल सके, इस पर बैठक के बाद निर्णय होगा. उन्होंने कहा था कि 31 जनवरी को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत कर कोई निर्णय लिया जाएगा.
बता दें झारखंड में बुधवार को कोरोना वायरस के 1009 लोग और संक्रमित मिले वहीं संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो गई. राज्य में अभी कुल 13 हजरा 908 लोग संक्रमित हैं जबकि पिछले चौबीस घंटों में 2921 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं.