CM Residence Gherao News: झारखंड की राजधानी रांचाी में छात्र संगठनों के धरना-प्रदर्शन और घेराव को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सीएम आवास और सचिवालय के पास धारा 144 लागू कर दिया है. रांची जिला प्रशासन ने यह फैसला छात्र संगठनों के प्रदर्शन के एलान के मद्देनजर लिया है.


बता दें कि झारखंड सरकार की भर्ती नीति के खिलाफ छात्र संगठनों ने आज रांची में धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया है. झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन की ओर से 17 अप्रैल यानी सोमवार को प्रदेश के सीएम आवास का घेराव और रांची स्थित सचिवालय के सामने धरना प्रदर्शन करने की योजना है. इतना ही नहीं छात्र संगठनों ने 18 अप्रैल को मशाल जुलूस निकालने की भी योजना पहले से तय है. इसके अलावा, 19 अप्रैल को झारखंड बंद का एलान भी किया गया है. 



भर्ती नीति से नाराज छात्र सीएम आवास का करेंगे घेराव


दूसरी तरफ झारखंड स्टूडेंट यूनियन के नेता देवेंद्र महतो ने बताया कि सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन के आवास का घेराव कार्यक्रम में प्रदेश के सभी 24 जिलों से छात्र रांची शामिल होंगे. सोमवार की सुबह 10 बजे सबसे पहले सभी छात्र रांची के मोरहाबादी मैदान में जमा होंगे. वहीं से सीएम आवास का घेराव करने के लिए सभी एक साथ रवाना होंगे. छात्र नेता देवेंद्र महतो के मुताबिक 18 अप्रैल को सभी जिला और प्रखंड मुख्यालयों में छात्र मशाल जुलूस निकालेंगे और 19 अप्रैल को पूरा झारखंड बंद रहेगा।


रांची पुलिस अलर्ट


बता दें कि झारखंड छात्र संगठनों से नाराज प्रदेश के लाखों छात्रों के इस कार्यक्रम में शामिल होने की आशंका को देखते हुए रांची जिला पुलिस ने सीएम आवास और सचिवालय के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी है. जिन क्षेत्रों में धारा 144 लागू है वहां पर किसी को धरना प्रदर्शन करने और एकजुट होने की इजाजत नहीं है. सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में पुलिस बलों को भी तैनात कर दिया गया है. रांची पुलिस को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है. 


यह भी पढ़ें:    Dumka Murder Case: मुखिया हत्याकांड में पत्नी ने दर्ज कराया मामला, घटना को बताया आपसी रंजिश का कारण