West Singhbhum: पुलिस के हत्थे चढ़ा माओवादी संगठन का सेक्शन कमांडर मूर्गी बोदरा, बरामद हुआ ये सामान
पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस ने कराईकेला थाना क्षेत्र से भाकपा माओवादी संगठन के नक्सली को पकड़ा है. उसके पास से पुलिस ने पिस्टल, जिंदा कारतूस और टैब भी बरामद किए हैं.
![West Singhbhum: पुलिस के हत्थे चढ़ा माओवादी संगठन का सेक्शन कमांडर मूर्गी बोदरा, बरामद हुआ ये सामान Seraikela Chaibasa police arrested CPI Maoist section commander Murgi Bodra ANN West Singhbhum: पुलिस के हत्थे चढ़ा माओवादी संगठन का सेक्शन कमांडर मूर्गी बोदरा, बरामद हुआ ये सामान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/24/2ca62bb7aa0f147a608405e2e758ba2f_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
West Singhbhum News: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर कराईकेला थाना क्षेत्र से भाकपा माओवादी संगठन का नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़ा. उसके पास से पुलिस ने पिस्टल, जिंदा कारतूस और टैब भी बरामद किए हैं. एसपी कपिल चौधरी ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी.
भाकपा माओवादी सदस्य मूर्गी बोदरा गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि भाकपा माओवादी संगठन का सदस्य पुलिस की गतिविधि की रेकी के लिए कराईकेला थानान्तर्गत नकटी बाजार में भ्रमणशील है. इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, चाईबासा के निर्देशानुसार एक छापामारी दल का गठन किया गया. जिसमें कराईकेला थाना प्रभारी, कराईकेला थाना रिजर्व गार्ड और सैप को शामिल किया गया. उक्त छापामारी दल द्वारा नकटी बाजार में छापामारी कर भाकपा माओवादी सदस्य मूर्गी बोदरा उर्फ विश्वनाथ उर्फ दोड़े को एक पिस्टल, 05 जिन्दा गोली और टैब के साथ पकड़ा गया है.
इन कांडों में था वांछित
एसपी ने बताया कि भाकपा माओवादी सदस्य मूर्गी बोदरा उर्फ विश्वनाथ उर्फ दोडे वर्ष 2012 से भाकपा माओवादी संगठन में है. वर्तमान में सेक्शन कमांडर के पद पर सक्रिय है. यह भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष कमांडर जीवन कण्डुलना, मोछू, अजय महतो, काण्डे, सुरेश मुण्डा के दस्ता के साथ गुदड़ी, कोल्हान, पोड़ाहाट, बुण्डु-घाण्डील एरिया में सक्रिय रह कर कई महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे मुठभेड़, लेवी लेना, हत्या, पोस्ट/माईन लगाना इत्यादी को अंजाम दिया है.
चाईबासा जिलान्तर्गत 02 काण्ड, गुदडी थाना अन्तर्गत ग्राम रघुरामडेरा स्प्रेयमारी, दउरउली और आसपास के जंगल में सुरक्षा बलों को क्षति पहुंच के उद्देश्य से केन बम लगाने से संबंधित और गुदड़ी थाना क्षेत्र अन्तर्गत रेवाउली, होयलोर, सिदमा बान्दोकोचा और कुदाबुरू के जंगली और पहाड़ी रास्तों पर सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने के उद्देशय से केन बम लगाने और उसे पुलिस द्वारा बरामद कर नष्ट करने संबंधित में वांछित था.
एएसपी ने दी जानकारी
एएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान क्रियावादी द्वारा टेबो थानान्तर्गत हलमद और रोग्तो के जंगलो में आईईडी छिपाकर रखने की बात बताया गया है. जिसके आधार पर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी सिंहभूम चाईवसा के निर्देशानुसार जिला पुलिस 60 बटालियन सीआरपीएफ और बम निरोधक दस्ता के साथ संयुक्त रूप से अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), चाईबासा और सहायक कमांडेंट 60 बटालियन सीआरपी०एफ के नेतृत्व में टीम का गठन कर OPS PLAN तैयार कर विशेष सर्च अभियान चलाया गया.
सर्च अभियान के दौरान कुल 06 आईईडी (03 कि०ग्रा0-03 पीस, 02 कि०ग्रा०- 02 पीस और 01 किग्रा-01 पीस टिफिन बम) और 09 बण्डल कोर्टेक्स विस्फोटक को बरामद किया गया है. बरामद आईईडी को विधिवत् एसओपी का पालन करते हुए बम निरोधक दस्ते द्वारा घटनास्थल पर ही विनष्ट कर दिया गया.
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम और पता
1. प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) सदस्य मूर्गी बोदरा उर्फ विश्वनाथ उर्फ दोड़े, उम्र 22, पिता-बुढन बोदरा, पता- सेरेंगदा, थाना- कराईकेला, जिला-पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा
क्या-क्या बरामद हुआ
1. एक देशी पिस्टल
2. 7.65 एम0एम0 की 05 जिन्दा गोली
3. टॉर्च
4 चार्जर
5 टैब
क्या है आपराधिक इतिहास
1. गुदड़ी थाना काण्ड संख्या-03 / 21 दिनांक-26.02.21 धारा-147, 148, 149, 353, 120B मा०व०वि० 04/05 वि०पदा० अधिo 17 सी०एल०ए० एक्ट
2. गुदड़ी थाना काण्ड संख्या - 06/21 दिनांक 19.03.21 धारा 147, 148, 149, 353, 120 (B) भा०व०वि० 4/5 वि०पदा0अधि0 एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट
ये भी पढ़ें-
Jharkhand सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही बीजेपी, सीएम हेमंत सोरेन ने लगाया बड़ा आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)