(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand: जमशेदपुर के पास उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आने से हुई 4 लोगों की मौत, कोहरे की वजह से हुआ हादसा
Jharkhand News: गम्हरिया रेलवे स्टेशन के बाहर रेलवे ट्रैक पार कर रहे तीन-चार लोग ट्रेन की चपेट में आकर कट गए. इस मामले में अब आरपीएफ के ओसी गुलाम रब्बानी खान का बयान सामने आया है.
Gamharia Train Accident: झारखंड (Jharkhand) के सरायकेला-खरसावां (Seraikela Kharsawan) जिले में गम्हरिया रेलवे स्टेशन (Gamharia Railway Station) के बाहर गुरुवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. यहां रेलवे ट्रैक पार कर रहे तीन-चार लोग नई दिल्ली-पुरी उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई. इस मामले में आरपीएफ के ओसी गुलाम रब्बानी खान का बयान सामने आया है.
उन्होंने कहा कि गम्हरिया रेलवे स्टेशन के आगे तीन-चार लोग दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं. शवों की पहचान की जा रही है. जानकारी स्पष्ट नहीं है कि ये लोग ट्रेन की चपेट में आए हैं या नहीं. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. नई दिल्ली-पुरी उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आए लोगों की मौत पर झारखंड के पूर्व सीएम सघुबर दास ने भी शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के गम्हरिया रेलवे स्टेशन के निकट उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर कुछ लोगों की मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.
#WATCH जमशेदपुर | गम्हरिया रेलवे स्टेशन के आगे 3-4 लोग दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। शवों की पहचान की जा रही है। जानकारी स्पष्ट नहीं है कि ये लोग ट्रेन की चपेट में आए हैं या नहीं। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है....: गुलाम रब्बानी खान, ओसी आरपीएफ pic.twitter.com/ChxEXuHNfl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024">
पूर्व सीएम सघुबर दास ने प्रकट की संवेदना
उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. दरअसल, ये ट्रेन हादसा तब हुआ जब नई दिल्ली-पुरी उत्कल एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन जा रही थी. गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास घना कोहरा था. इस दौरान रेलवे ट्रैक क्रॉस करते हुए तीन चार लोग ट्रेन की चपेट में आ गए. ट्रेन की चपेट में आने के चलते उनकी मौत हो गई. इसके बाद जैसे ही हादसे की सूचना आरपीएफ को मिली, टाटानगर आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे. इसके बाद शवों को रेलवे ट्रैक से हटाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी मृतक घटनास्थल के पास एक झुग्गी बस्ती में रहते थे.
ये भी पढ़ें-Jharkhand: गम्हरिया स्टेशन के पास पर ट्रैक पार करते ट्रेन की चपेट में आए चार लोग, उड़े चिथड़े