Jharkhand News: झारखंड में आईपीएस (IPS) अधिकारियों ने आम लोगों से जुड़ने के लिए खास रणनीति बनाई है. राजधानी रांची (Ranchi) की तर्ज पर औद्योगिक राजधानी सरायकेला खरसावां (Seraikela Kharsawan) खरसावां के एसपी भी आमजन के बीच पहुंचे. एसपी ने बोलायडीह में लगातार लगने वाली जाम की स्थिति का खुद जाकर जायजा लिया.


कुछ दिनों पहले रांची के एसपी चंदन कुमार सिंह की तस्वीर सामने आई थी जिसमें वह बाइक चलाते देखे गए थे. अब दूसरा नजारा सरायकेला खरसावां में देखने को मिला जहां सरायकेला के एसपी डॉक्टर विमल कुमार बिना किसी स्थानीय थाना या लोगों को सूचना दिए सबसे ज्यादा आबादी वाले क्षेत्र बोलायडीह पहुंचे, जहां रोज आम लोगों को जाम से गुजरना पड़ता है. वहां खुद भी जाम में बिना वर्दी के पैदल चलते देखे गए. लोगों इसका एहसास तब हुआ जब एसपी के अंगरक्षक अचानक उनकी सुरक्षा में उनके पास पहुंचे. इसके बाद सरायकेला के एसपी के प्रति लोगों का विश्वास काफी ज्यादा बढ़ा हुआ देखा गया.


जाम से निजात दिलाने के लिए कार्रवाई के दिए संकेत
उधर, जगन्नाथपुर पंचायत समिति के प्रतिनिधि संतोष तिवारी ने बताया कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब सरायकेला का कोई एसपी बिना किसी सूचना के या बिना किसी मामले में बोलायडीह पहुंचे हैं.  सरायकेला एसपी डॉक्टर बिमल कुमार ने खुद जाम की स्थिति का जायजा लिया. आम लोगों को जाम से निजात दिलवाने के लिए एक बड़ी कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं. 


दुकानों में जाकर गुटखा की जांच
संतोष तिवारी ने कहा कि बाजार में गंदगी भी काफी ज्यादा है और इसी गंदगी में लोगों को सब्जी खरीदने आना पड़ता है. यहां सुरक्षित माहौल होना चाहिए क्योंकि क्षेत्र भर की महिलाएं भी प्रतिदिन बाजार आती हैं. एसपी बिमल कुमार ने दुकानों में जाकर प्रतिबंधित गुटखा और तंबाकू की भी जांच की है. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे जब भी चाहें बिना डरे सीधे एसपी से किसी भी मामले की शिकायत कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-  ED के सामने 23 सितंबर को होगी सीएम हेमंत सोरेन की पेशी, समन को दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, कल होगी सुनवाई