Jharkhand: मायके जाने को लेकर महिला की पति से हुई बहस, तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदी
Seraikela Kharsawan News: सरायकेला-खरसावां जिले में पारिवारिक झगड़े के कारण महिला अपने बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. इस हादसे में महिला के तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि महिला को बचा लिया गया.
Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला-खरसावां (Seraikela Kharsawan) जिले में पारिवारिक झगड़े के कारण महिला अपने बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. इस हादसे में महिला के तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि ग्रामीणों ने महिला को कुएं से बाहर निकाल लिया. यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी. महिला की पहचान पूजा महतो के रूप में हुई है. उसे ग्रामीणों ने कुएं से बाहर निकालकर खरसावां के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया.
पति से मायके जाने को लेकर हुआ था विवाद
सूचना के मुताबिक लोहरदगा जिले की रहने वाली पूजा का शनिवार को अपने पति से मायके जाने को लेकर विवाद हुआ था. अनुमंडल पुलिस अधिकारी (सराईकेला) दिलीप खालको ने बताया कि जब महिला का पति किसी काम से रांची गया हुआ था, उसी दौरान महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन नाबालिगों की पहचान कोमल कुमारी (9), अनन्या महतो (5) और आर्यन महतो के रूप में हुई है. इन तीनों ही बच्चों की मृत्यु हो गई है जबकि पूजा को बचा लिया गया है.
शव को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
अधिकारी ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शवों को बरामद किया. महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को बरामद कर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में बताया जा रहा है कि महिला का उसके पति के साथ मायके जाने को लेकर विवाद हुआ था. उसने अपने पति के खिलाफ में शिकायत भी दर्ज कराई थी. महिला रांची के कुंडू गांव के निवासी अपने पति अशोक महतो और बच्चों के साथ कुम्हारसाई में किराये के घर में रहती थी.
ये भी पढ़ें-Jharkhand: शिबू सोरेन ने आय से अधिक संपत्ति मामले में दिल्ली HC में की अपील, आज सुनवाई