Jharkhand News: देश के आठ राज्यों में जारी 57 सीटों पर लोकसभा चुनाव के दरमियान झारखंड के सरायकेला जिले में खनन विभाग की ओर से एक बड़ी कार्रवाई की गई है. जिला खनन पदाधिकारी पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी को गुप्त सूचना मिली थी की इचागढ़ थाना क्षेत्र के बीरडीह में अवैध खनन की जा रही है. 


इस आधार पर उन्होंने खुद अभियान चलाते हुए 16 हाईवा ट्रक और एक जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया है. जिसके बाद सभी को इचागढ़ अंचल अधिकारी को सुपुर्द कर एफ आई आर दर्ज करने की बातें बताई है.


स्थानीय थाना के द्वारा नहीं कराया गया सुरक्षा मुहैया
मिली जानकारी के अनुसार दो गाड़ियों पर अवैध खनन किए हुए बालू लदे पाए गए हैं. बताया गया है कि सरायकेला जिला खनन पदाधिकारी को सुरक्षा मुहैया स्थानीय थाना के द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया. उपायुक्त से इसकी शिकायत करने के बाद जिले से उनके लिए पुलिस की कुछ टीम आई. जिसके साथ यह अभियान चलाया गया .


मौके से प्राप्त नहीं हुई चालक और चाबियां
जब तक जिला खनन पदाधिकारी मौके पर पहुंचे तब तक 14 ट्रकों को अनलोड करवा दिया गया था और उसमें लदे हुए बालू नहीं पाए गए हैं, लेकिन उक्त स्थान में मिलने के कारण सभी हाईवा को जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा जब्त किया गया है. किसी भी हाईवा में चालक और चाबियां मौके से प्राप्त नहीं हुई है. खबर लिखे जाने तक जिला खनन पदाधिकारी के अलावा कोई भी बड़े पदाधिकारी मौके तक नहीं पहुंच पाए हैं.


ये भी पढ़ें: जानलेवा गर्मी! झारखंड में लू से 28 लोगों ने गंवाई जान, चमगादड़ों की मौत से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट