Saraikela: सरायकेला के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत शेन इंटरनेशनल स्कूल के आगे गोपीनाथपुर में बीती रात तकरीबन 2 बजे प्लास्टिक गोदाम में आगजनी की भयंकर घटना घटित हुई जिसमें सबकुछ जलकर राख हो गया. देर रात हुए इस आगजनी की घटना से आसपास के क्षेत्र में रात भर अफरा-तफरी का माहौल रहा. आगजनी की घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को देने के बाद रात ढाई बजे मौके पर पहुंची अग्निशमन दल की चार दमकल गाड़ियों ने आग को बुझाने का काम किया.


कहां लगी आग?
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपीनाथपुर स्थित विश्वनाथ इंटरप्राइजेज में आगजनी की घटना घटित हुई. यहां प्लास्टिक का गोदाम और प्लास्टिक से जुड़े प्रोडक्ट निर्माण किया जाता है. यहां आग किस प्रकार लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. जबकि गोदाम से सटे पेड़ और झाड़ियों में भी आग ने फैलकर कर विकराल रूप धारण कर लिया. जिससे पीछे घनी आबादी होने के चलते रात भर लोग डरे सहमे रहे.


लोगों की तत्परता से टला हादसा
गोपीनाथपुर स्थित विश्वनाथ एंटरप्राइजेज प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग की घटना के बाद गोपीनाथपुर के ग्रामीणों द्वारा तत्परता दिखाते हुए कांड्रा पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन दल ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया. बताया जाता है कि इस आगजनी की घटना में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगे सभी मशीनरी उपकरण जलकर राख हो गए हैं. जिससे कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ है.


कई एकड़ तक फैला है जंगल
जहां आगजनी हुई है उसके चारों ओर वन विभाग की कई एकड़ की भूमि है जहां काफी घना जंगल भी है, हालांकि अग्निशमन विभाग के द्वारा प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक पूरी सफलता पाई नहीं गई है.


प्लास्टिक की फैक्ट्री को एनओसी किसने दिया?
पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद यह प्रश्न उठ रहा है कि आखिर इर्द-गिर्द वन क्षेत्र और रयत भूमि क्षेत्र में हाईली इंफ्लेमेबल वस्तु के मैन्युफैक्चरिंग की एनओसी किस विभाग ने कंपनी मालिक को दी है. वहीं स्थानीय ग्रामीणों की माने तो कंपनी में बोर्ड लगी गाड़ियों का आना-जाना देखा गया है लेकिन अक्सर गाड़ियों के बोर्ड ढके हुए पाए जाते हैं.


ये भी पढ़ें: Plamu News: महाशिवरात्रि का तोरणद्वार लगाने को लेकर दो पक्षों में तनाव, पत्थरबाजी में घायल हुए लोग, धारा 144 लागू