Jharkhand Seraikela Train Derail: झारखंड के सरायकेला जिले में एक बड़ा रेल हादसा (Rail Accident) होने से बाल-बाल बच गया. सोमवार को चांडिल स्टेशन के पास एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अधीन चांडिल बाजार स्थित रेलवे फाटक के पास ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया. इस रेल दुर्घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.


वहीं, इस दुर्घटना के बाद रेलवे फाटक क्रॉसिंग के पास रेल पटरी पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण उस रूट पर यातायात प्रभावित हो गया है. फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान सूचना नहीं. है. मिली जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी में लोहे प्लेटों का रोल लोडेड है. आखिरी अपडेट मिलने तक सीकेपी रेल डिवीजन से बचाव कार्य की टीम नहीं पहुंची थी, वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. क्रासिंग के पास हादसा होने से स्थानीय लोगों को भी आवाजाही में दिक्कत हो रही है. 


टाटानगर जाने वाली ट्रेनें प्रभावित
स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना के बाद रेल पटरी कुछ दूर तक ऊपर उठ गई थी. इस दुर्घटना से टाटानगर जाने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है.  इससे अफरा-तफरी का माहौल है. टाटानगर स्टेशन पर यात्री परेशान नजर आ रहे हैं.


इसी महीने हुआ था एक और हादसा
यह घटना सोमवार दोपहर 12. 15 बजे हुई. यह मालगाड़ी चांडिल रेलवे स्टेशन की तरफ जा रही थी. वहीं, 26 सितंबर को तुपकाडीह रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी बेपटरी हो गई थी.  बता दें कि हाल के कुछ महीनों में रेल हादसों में वृद्धि देखी गई है. जुलाई में भी झारखंड में एक रेलगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और आठ लोग घायल हो गए थे. हावड़ा-मुंबई मेल पटरी से उतर गई थी. यह दुर्घटना भी सरायकेला-खरसावां जिले में हुई थी. 


ये भी पढ़ें- 'हम झारखंड में अकेले लड़ने में सक्षम', क्या चिराग पासवान ने बीजेपी को दे दिए साफ संकेत?