Jharkhand Police Arrested Cyber Criminals: साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है जिसका नतीजा है कि झारखंड से साइबर अपराधियों की बड़ी पैमाने पर गिरफ्तारियां हो रही है. ताजा मामला झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) का है जहां विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर 7 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्त में आए साइबर ठगों को जेल (Jail) भेज दिया है. 


यहां से हुई गिरफ्तारी 
साइबर थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) मंगल सिंह जामुदा (Mangal Singh Jamuda) ने बताया कि देवघर जिले में मधुपुर थाना क्षेत्र के गांव गुनियासोल और केसरगढ़ा, पालाजोरी थाना क्षेत्र के गांव लेटो और पथरड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम गोबरशाला में छापेमारी कर 7 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है. जामुदा ने बताया कि गिरफ्तार ठगों के पास से पुलिस ने 10 मोबाइल, 17 सिमकार्ड, 4 एटीएम कार्ड और 2 पासबुक के साथ ही 45000 हजार रुपये बरामद किए हैं. 


पहले भी गिरफ्त में आ चुके हैं साइबर ठग 
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब पुलिस ने देवघर से साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. हाल ही में पुलिस ने देवघर से साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधियों के पास से 17 मोबाइल फोन (Mobile Phone), 22 सिमकार्ड, 4 बैंक खाते, एक चेकबुक, 3 ATM कार्ड की बरामदगी हुई थी. इससे पहले देवघर में ही पुलिस ने 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand सरकार के लिए मुसीबत बनी कोरोना टीकाकरण की सुस्त रफ्तार, ओमिक्रॉन ने बढ़ाई चिंता  


Corona News Variant: ओमिक्रॉन के खतरों के बीच झारखंड में सर्विलांस पर हैं विदेशों से लौटने वाले लोग, इस बात ने बढ़ाई चिंता