'यह जमानत दिखाती है कि...', झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन को बेल मिलने पर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी
Hemant Soren Bail: शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को भूमि घोटाला मामले में जमानत मिलने पर कहा कि "ईडी, आयकर विभाग इस जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने आएंगे.
Priyanka Chaturvedi On Hemant Soren Bail: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को आज (28 जून) को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है. भूमि घोटाले मामले में गिरफ्तार हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को ईडी की ओर से गिरफ्तार किया गया था. अदालत के फैसले के बाद जेल से बाहर आने की उम्मीद हैं. हेमंत सोरेन को राहत मिलने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा और "इंडिया" अलायंस के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को भूमि घोटाला मामले में जमानत मिलने पर कहा कि "ईडी, आयकर विभाग इस जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने आएंगे. हालांकि, यह जमानत दिखाती है कि ईडी के पास उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. बस यही है कि कैसे विपक्ष की आवाज को दबाना है."
VIDEO | “They (ED, Income Tax department) will come to challenge this bail in the Supreme Court. However, this bail shows that ED has no proof against him,” says Shiv Sena (UBT) leader Priyanka Chaturvedi on former Jharkhand CM Hemant Soren getting bail in land scam case.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 28, 2024
(Full… pic.twitter.com/YwGi6i1cwX
31 जनवरी को हुए थे गिरफ्तार
झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत ने 13 जून को हेमंत सोरेन के अधिवक्ता और ईडी के एएसजी एस.पी. राजू की दलील पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. दरअसल, रांची के बड़गाई अंचल की 8.86 एकड़ जमीन की हेराफेरी मामले में ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था.
ईडी की ओर से हिरासत में लिए जाने के बाद हेमंत सोरेन ने सीएम पद दे दिया था और उसके बाद से हेमंत सोरेन रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में हैं. अब अदालत का फैसला आने के बाद उनकी जेल से रिहाई को लेकर जरूरी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. कयास लगाए जा रहे है कि सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद कल तक हेमंत सोरेन की जेल से रिहाई हो सकती है.