Shivraj Singh Chouhan On Hemant Soren: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले नेतृत्व में परिवर्तन देखने को मिला है. यहां चंपई सोरेन को हटाकर एक बार हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया गया है. वहीं अब झारखंड के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री बदले जाने को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा पर निशाना साधा है. 


मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "ये घोर परिवारवाद है और सत्ता की भूख है जो अपने अलावा किसी को सहन नहीं कर सकती. आखिर चंपई सोरेन का क्या दोष था. ये विधानसभा चुनाव तक इंतजार कर लेते. मैं ही रहूंगा और मेरे परिवार के अलावा और कोई नहीं रहेगा ये इसी भाव को प्रकट करता है."


 






इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. मैं यहां हटिया में अपनी बहनों और कार्यकर्ताओं से मिलने आया और यहां आकर मैं बहुत खुश हूं. हम सभी का यही संकल्प है कि यहां से बीजेपी को भारी बहुमत से जिताना है और झारखंड में सुराज लाना है और अराजकता को खत्म करना है. 


उन्होंने कहा मैं यहां बूथ के कार्यकर्ताओं से मिलने आया हूं क्योंकि बूथ का कार्यकर्ता ही पार्टी का आधार होता है. यही कार्यकर्ता ही तो यहां पार्टी के लिए लड़ता है.


बता दें कि आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं नई सोरेन सरकार का कल यानी शुक्रवार को फ्लोर टेस्ट होना है. अगर सरकार ये फ्लोर टेस्ट पास कर लेती हो तो माना जा रहा है नौ जुलाई को कैबिनेट का विस्तार हो सकता है.


ये भी पढ़ें


शपथ के बाद हेमंत सोरेन की पहली परीक्षा, 8 जुलाई को होगा फ्लोर टेस्ट