झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने राज्य की सरकार पर जासूसी के आरोप लगाए हैं. इस पर अब केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री तो जासूस निकले. एक 'डरा हुआ मुख्यमंत्री' अपने मंत्री की ही जासूसी करा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि झारखंड में जितने मंत्री हैं, सबकी जासूसी हो रही है. रांची पहुंचने पर शिवराज सिंह चौहान ने ये बात कही.


केंद्रीय मंत्री ने कहा, "दो महीने जिसको मुख्यमंत्री रहना है, वो एक महीने का मंत्री भी बना रहे हैं. चंपाई सोरेन का जो अपमान किया है, जिस ढंग से मुख्यमंत्री रहते हुए उनके  साथ व्यवहार हुआ है, अच्छा काम रहे थे, झारखंड को पटरी पर लाने की उन्होंने कोशिश की. गलत वसूली करने वालों के काम रोके. उसकी कीमत अपमानति होकर चुकानी पड़ी.उनको इस हद तक आहत किया गया कि झारखंड बचाने के लिए जेएमएम को छोड़ दिया. जेएमएम तो अब जासूसी मोर्चा हो गयी है."






शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "पूरा झारखंड तबाह और बर्बाद है. नोटों को ढेर सत्ताधारी पार्टी के लोगों के यहां से बरामद हुए. वो झारखंड की जनता की लूट की दास्तान को बयां कर रही है. बांग्लादेशी घुसपैठिए हमारे आदिवासी भाई-बहनों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. बेटियों से शादी करके जमीने छीनी जा रही हैं. भ्रष्टाचार की अति है, जुल्म की पराकाष्ठा है. इस सरकार के अंतिम दिन आ गए हैं." इसके साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड को बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी इस सरकार को उखाड़ के फेंकेगी. 


बता दें कि चंपाई सोरेन ने जेएमएम और सरकार से इस्तीफा देने के बाद आरोप लगाया कि कोलकाता और दिल्ली में उनकी जासूसी हुई. उन्होंने कहा कि इन सब से वो डरने वाले नहीं है. पूर्व सीएम ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ झारखंड का सबसे बड़ा मुद्दा और उन्हें लगा कि बीजेपी के जाकर ही इससे लड़ा जा सकता है.


हेमंत सोरेन सरकार का बड़ा फैसला, अग्निवीर के लिए कर दी ये बड़ी घोषणा