Jharkhand Election 2024: झारखंड में विधानसभा के चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे. चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने दावा किया कि राज्य की प्रत्येक जनता बीजेपी की सरकार बनाने के लिए उत्साहित है.


शिवराज सिंह चौहान ने 'एक्स' पर लिखा, ''झारखंड में चुनावी बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग द्वारा झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित कर दी गईं हैं. कार्यकर्ता ऊर्जा से भरे हैं, प्रत्येक नागरिक भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए उत्साहित है.''






इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "झारखंड से अन्याय, अराजकता और आतंक का अंत अब तय है. JMM की भ्रष्टाचारी, बेईमान सरकार उखड़ेगी, कुशासन का अंधेरा छंटेगा और 23 नवंबर को 'कमल' खिलेगा. मैं झारखंड के सभी मतदाता बहनों-भाइयों, भांजे-भांजियों से करबद्ध निवेदन करता हूं कि लोकतंत्र के इस पवित्र उत्सव में बढ़-चढ़कर सहभागिता करें. रोटी, बेटी और माटी की रक्षा के लिए भाजपा को चुनें."


चुनाव झारखंड के भविष्य के लिए निर्णायक - हिमंत बिस्वा सरमा
चुनाव उप-प्रभारी और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भी चुनाव के तारीखों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, ''मैं झारखंड के विधानसभा चुनाव की घोषणा का हार्दिक स्वागत करता हूं. यह चुनाव राज्य के भविष्य के लिए निर्णायक है. एक तरफ़ INDI गठबंधन के पिछले पांच वर्षों का पाप, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण का ट्रैक रिकॉर्ड है, और दूसरी ओर मोदी की गारंटी है, जो आने वाले 5 वर्षों में राज्य को उन्नति के पथ पर ले जाएगी. आने वाले दिनों में, लोकतंत्र के इस महापर्व में हमारे सभी कार्यकर्ता जनता जनार्दन के घर तक पहुंचेंगे और उनके आशीर्वाद की प्रार्थना करेंगे.''


झारखंड की 81 सीटों पर दो चरणों में 13झारखंड चुनाव की घोषणा पर बोले शिवराज सिंह चौहान नवंबर और 20 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. उधर, सीट साझेदारी को लेकर हिमंता बिस्वा ने सोमवार को जानकारी दी थी कि एनडीए में सीटों पर चर्चा लगभग फाइनल है. कुछ सीटों पर समस्या है जो सुलझा लिया जाएगा.


ये भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: झारखंड में दो चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव, जानें- आपकी सीट पर कब वोटिंग?