Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेजी से जारी है. इस बीच लातेहार में रैली के दौरान बीजेपी नेता और केंद्री मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने वादा करते हुए कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार आने पर महिलाओं को दो हजार रुपये हर महीने दिए जाएंगे. इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर हमला भी बोला. शिवराज बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी हैं.


लातेहार में रैली के दौरान केंद्री मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''झारखंड में बीजेपी अगर सत्ता में आई तो महिलाओं को प्रति माह 2,000 रुपये की वित्तीय सहायता देंगे. बीजेपी के सत्ता में आने पर सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत लोगों को मुफ्त सौर ऊर्जा दी जाएगी.''


झारखंड में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार- शिवराज सिंह चौहान


बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा, ''झारखंड सरकार विभिन्न योजनाओं के लिए केंद्रीय धन का दुरुपयोग कर रही है. झारखंड में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार है और बिना पैसे के कुछ नहीं होता. झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की सरकार ने मिलकर पूरे झारखंड को बर्बाद और तबाह कर दिया है''.


पीने और सिंचाई के लिए पानी नहीं मिला- शिवराज सिंह चौहान


उन्होंने लोगों से पूछा, ''गांव में आपको भरपूर बिजली, पीने का पानी मिल रहा है क्या? सिंचाई के लिए पानी मिला क्या? बिना पैसे के किसी का कोई काम होता है क्या? पीएम मोदी जी ने जल जीवन के पैसे इसलिए भेजे कि हर गांव के घर में पाइपलाइन बिछाकर टोंटी वाला नल लगाकर पीने का पानी मिल सके. हजारों करोड़ रुपये भेजे गए लेकिन पानी के नल सभी के घरों में नहीं लगे.'' 


उन्होंने आगे कहा कि केंद्र से पैसा मुख्यमंत्री के पास भेजा गया क्योंकि पीएम मोदी जी डायरेक्ट काम नहीं करते हैं. राज्य सरकार के माध्यम से काम करते हैं. लेकिन हेमंत सोरेन पूरा का पूरा पैसा खा गए और लोगों के घरों में पीने का पानी नहीं पहुंचाया.


ये भी पढ़ें: 'चुनाव से पहले गुमराह करने के लिए धोखेबाजों को ला रही बीजेपी', कल्पना सोरेन ने बोला हमला