Aman Singh: अमन सिंह मर्डर केस में धनबाद जेल के जेलर और 5 कर्मी निलंबित, HC ने पॉलिटिकल एंगल पर सरकार से मांगा जवाब
Aman Singh Dhanbad Jail: धनबाद के उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि अमन सिंह को गोली मारने वाले मुख्य आरोपियों में से एक की पहचान सुंदर महतो के रूप में की गयी है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
Jharkhand News: झारखंड के धनबाद जेल (Dhanbad Jail) में शूटर अमन सिंह (Aman Singh) की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. इस मामले में एक जेलर और जेल के पांच कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि जेल के दो अन्य कर्मियों का अनुबंध भी समाप्त कर दिया गया है. धनबाद के उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि प्रशासन को अधिकारियों और कर्मियों की उस चूक के बारे में पता चला है, जिसके कारण यह घटना हुई. जेलर मोहम्मद मुस्तकिन अंसारी को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गयी है.
वरुण रंजन ने कहा, ‘‘जेल के पांच कर्मियों (कक्ष पाल) को निलंबित कर दिया गया है, जबकि दो अन्य का अनुबंध निलंबित कर दिया गया है.’’ रंजन ने बताया कि प्राधिकारियों ने धनबाद के जेल अधीक्षक एम बारुआ का तबादला करने और 23 कैदियों को राज्य की अन्य जेलों में स्थानांतरित करने की भी सिफारिश की है. उपायुक्त ने कहा कि गोलीबारी मामले के मुख्य आरोपियों में से एक की पहचान सुंदर महतो के रूप में की गयी है, जिससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि चार प्राथमिकियां दर्ज की गयी है और मामले की जांच की जा रही है.
झारखंड हाईकोर्ट ने क्या कहा?
दूसरी तरफ झारखंड हाईकोर्ट ने धनबाद जेल में हिस्ट्रीशीटर अमन सिंह की हत्या के मामले में मंगलवार को सुनवाई करते हुए मौखिक रूप से कहा कि यह घटना एक बड़े षड्यंत्र की ओर इशारा कर रही है. जेल में हथियार पहुंचना और हत्या होना गंभीर बात है. कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि वृहद षड्यंत्र और पॉलिटिकल एंगल की जांच के लिए क्या मुख्यालय स्तर पर स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम (एसआईटी) बनाने का विचार रखती है? कोर्ट ने इस मामले में सोमवार को स्वतः संज्ञान लेते हुए जेल आईजी को वर्चुअली उपस्थित होकर जवाब देने को कहा था.
मंगलवार को लगातार दूसरे दिन चीफ जस्टिस संजय मिश्र की अध्यक्षता वाली बेंच में हुई सुनवाई के दौरान राज्य के जेल आईजी उमाशंकर सिंह ने बताया कि इस मामले में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, अपर समाहर्ता और सिटी एसपी की तीन सदस्यीय टीम जेल में सुरक्षा की हुई चूक की जांच कर रही है. इसके अलावा सीआईडी के आईजी भी जांच कर रहे हैं. हाईकोर्ट को जानकारी दी गई कि जेल से दो पिस्टल, 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. गोली चलाने वाले की पहचान कर ली गई है. इस मामले में चार प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और मुख्य आरोपी सुंदर महतो को रिमांड पर लिया गया है. घटना को लेकर धनबाद के जेलर समेत 7 कक्षपालों को निलंबित कर दिया गया है. यह भी बताया गया कि 23 कैदियों को राज्य की दूसरे जेलों में शिफ्ट किया जाएगा.
12 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
कोर्ट ने महाधिवक्ता राजीव रंजन से कहा कि इस मामले में वृहत षड्यंत्र और पॉलिटिकल एंगल को देखते हुए राज्य सरकार एसआईटी बनाने पर विचार कर सकती है या नहीं? इसपर सरकार का मंतव्य अगली सुनवाई में कोर्ट को बताएं. कोर्ट ने मामले में तीन सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट भी जमा करने को कहा. मामले की अगली सुनवाई 12 दिसंबर निर्धारित की गई है. बता दें कि रविवार को धनबाद जेल के अंदर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अमन सिंह धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर और कांग्रेस नेता नीरज सिंह की हत्या के मामले में वर्ष 2021 से इस जेल में बंद था.
ये भी पढ़ें- Elections 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव रिजल्ट का क्या होगा झारखंड की सियासत पर असर? हेमंत सरकार की बढ़ने वाली है चुनौती