Aman Singh Murder: धनबाद जेल में कुख्यात शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या, पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह मर्डर केस में था आरोपी
Aman Singh Dhanbad Jail: शूटर अमन सिंह को धनबाद जेल के अंदर गोली मारी गई. इसके बाद अमन सिंह को आनन-फानन में धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
Jharkhand News: झारखंड के धनबाद (Dhanbad) में बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. धनबाद मंडल कारा (Dhanbad Jail) में बंद कुख्यात शूटर अमन सिंह (Aman Singh) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अमन सिंह को तीन गोली मारी गई. कुख्यात शूटर अमन सिंह धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर और कांग्रेस नेता नीरज सिंह (Neeraj Singh) हत्या मामले में लंबे समय से जेल में बंद था. घटना के बाद धनबाद के डीसी वरुण रंजन, एसएसपी संजीव कुमार सहित जिले के तमाम आलाधिकारी धनबाद मंडल कारा पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल धनबाद जेल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
अमन सिंह नीरज हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक था. जानकारी के अनुसार शूटर अमन सिंह को जेल के अंदर तीन गोलियां मारी गईं. गोली मारे जाने के बाद अमन सिंह को आनन-फानन में धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जेल के अंदर रस्सी, ब्लेड और चाकू सहित कुछ भी आपत्तिजनक सामान ले जाने की अनुमति नहीं है. ऐसे में जेल के अंदर पिस्टल लेकर जाना और फिर ताबड़तोड़ एक के बाद एक तीन गोली अमन सिंह को मारा जाना, साफ जाहिर करता है कि धनबाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है.
प्रशासन पर खड़े हुए सवाल
साथ ही यह घटना इस बात की ओर भी इशारा कर रहा है कि कहीं न कहीं दाल में कुछ काला है. बीते कुछ महीनों से जिला प्रशासन की टीम लगातार धनबाद जेल में छापेमारी करती रही है. लेकिन, उन्हें कुछ भी हाथ नहीं लगा और आज एक बड़ी वादरात हो गई. इस घटना ने शासन सत्ता और जिला प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
जेल के अंदर कैसे पहुंची पिस्टल?
धनबाद जेल में अमन सिंह की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद स्थानीय जिला प्रशासन अपनी मुस्तैदी दिखलाने की कोशिश में जुटी हुई है, लेकिन इस मामले पर कोई भी आलाधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. आखिर अमन सिंह को गोली मारने वाला कौन है और जेल के अंदर पिस्टल कैसे पहुंची, इसकी जांच की जा रही है. गौरतलब है कि नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा सिंह फिलहाल झरिया से कांग्रेस की विधायक है. झारखंड में जेएमएम और कांग्रेस गठबंधन की सरकार है.
ये भी पढ़ें- Elections Result 2023: तीन राज्यों के नतीजों से गदगद झारखंड BJP, अमर बाउरी बोले-कांग्रेस के झूठ का हुआ पर्दाफाश